इस राज्य से भारत में एंट्री कर सकती है टेस्ला
इस राज्य से भारत में एंट्री कर सकती है टेस्लाSyed Dabeer Hussain - RE

इस राज्य से भारत में एंट्री कर सकती है टेस्ला, सरकार ने दिया प्रस्ताव

एलन मस्क ने कहा कि वह टेस्ला को जल्द-जल्द से भारतीय मार्केट में उतारना चाहते हैं। इसके लिए मस्क साल के आखिरी तक भारत में अपनी फैक्ट्री लगाने के लिए जगह का चुनाव कर सकते हैं।

राज एक्सप्रेस। बीते दिनों अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर आदमी और ई-कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने खुद को पीएम मोदी का फैन बताया। साथ ही मस्क ने कहा कि वह टेस्ला को जल्द-जल्द से भारतीय मार्केट में उतारना चाहते हैं। इसके लिए मस्क साल के आखिरी तक भारत में अपनी फैक्ट्री लगाने के लिए जगह का चुनाव कर सकते हैं। दूसरी तरफ देश का एक राज्य ऐसा भी है, जिसने टेस्ला को अपने राज्य में कारखाना स्थापित करने का निमंत्रण दे दिया है।

कर्नाटक से हो सकती है टेस्ला की एंट्री

आने वाले दिनों में दक्षिणी राज्य कर्नाटक के जरिए टेस्ला की एंट्री भारत में हो सकती है। दरअसल हाल ही में राज्य के वाणिज्य और उद्योग, इंफ्रास्ट्रक्चर मंत्री एमबी पाटिल ने एलन मस्क को कर्नाटक में निवेश के लिए आमंत्रित किया है। एमबी पाटिल कहा है कि कर्नाटक टेस्ला के विस्तार के लिए आदर्श जगह है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि कर्नाटक टेस्ला और एलन मस्क के स्टारलिंक सहित अन्य उद्यमों के लिए आवश्यक सुविधाएं देने और समर्थन करने के लिए तैयार है।

कई लोगों को मिलेगी नौकरियां

गौरतलब है कि टेस्ला की कार दुनियाभर में पसंद की जाती हैं। ऐसे में मस्क जिस भी राज्य में टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करेंगे, वहां भारी-भरकम निवेश करेंगे। इससे उस राज्य के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। राज्य की इकॉनमी भी बेहतर होगी। यही कारण है कि कर्नाटक सहित कई राज्य चाहते हैं कि टेस्ला उनके यहां मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करे।

आयात शुल्क पर फंसा था पेंच

गौरतलब है कि एलन मस्क काफी समय से भारत में टेस्ला को लांच करना चाहते थे। इसके लिए वह भारत सरकार से आयात शुल्क में कटौती करने की मांग कर रहे थे। वहीं भारत सरकार चीन में कार बनाकर भारत में बेचने के सख्त खिलाफ थी। सरकार का साफ़ तौर पर कहना है कि टेस्ला को मेड इन चीन कार पर किसी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी। अब टेस्ला ने भारत में ही मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने का फैसला कर लिया है। ऐसे में अब जल्द ही टेस्ला की भारत में एंट्री हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com