Tesla के अनोखे ट्रक 'Cybertruck' ने लांच से पहले तोड़े बुकिंग के रिकॉर्ड

Tesla ने अब एक नए और सबसे यूनीक ट्रक की पेशकश की है। कंपनी ने इस ट्रक को 'Tesla Cybertruck' नाम से पेश किया है। इस ट्रक को सबसे अलग बनाती है इसकी डिजाइन।
Tesla के अनोखे ट्रक 'Cybertruck' ने लांच से पहले तोड़े बुकिंग के रिकॉर्ड
Tesla के अनोखे ट्रक 'Cybertruck' ने लांच से पहले तोड़े बुकिंग के रिकॉर्डSocial Media

ऑटोमोबाइल। पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद इस साल की शुरुआत से ही ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से एक वाहनों की पेशकश करने में लगी ही हुई हैं। इन्हीं में अमेरिका की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Tesla भी शुमार है। कंपनी इस साल की शुरुआत से अब तक अपनी कई कारें लांच कर चुकी है। वहीं, कंपनी ने अब एक नए और सबसे यूनीक ट्रक की पेशकश की है। कंपनी ने इस ट्रक को 'Tesla Cybertruck' नाम से पेश किया है। इस ट्रक को सबसे अलग बनती है इसकी डिजाइन। आपने अब तक कई ट्रक देखे होंगे, लेकिन ऐसा शायद ही देखा होगा।

Tesla का अनोखा ट्रक :

दरअसल, Tesla पिछले कई सालों से लगातार एक से एक कार और इलेक्ट्रिक कार लांच करती आरही है, लेकिन इस बार कंपनी ने मार्केट में अपना एक अलग सी डिजाइन का ट्रक उतारा है। जो कि, एक इलेक्ट्रिक ट्रक है। इसका लुक इसे अन्य ट्रकों से बिल्कुल अलग और अनोखा बनाता है। कंपनी अपने इस नए इलेक्ट्रिक ट्रक को साल के अंत तक अमेरिका के बाजारों में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इसकी बुकिंग ने सारे रिकार्ड्स तोड़ इसकी लोकप्रियता को पहले ही दर्शा दिया है।

लांच से पहले ही हुई इतनी बुकिंग :

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस Cybertruck ट्रक की लांचिंग से पहले ही इसकी कुल 10 लाख यूनिट्स की बुकिंग हो गई। इतना ही नहीं इसकी बुकिंग अभी भी जारी है। जितने भी लोगों द्वारा ये ट्रक बुक किया गया है, उन्हें इस ट्रक की डिलीवरी अगले साल की शुरुआत तक मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसके लॉन्च की तारीख से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।

Tesla Cybertruck के फीचर्स :

  • Tesla Cybertruck सिंगल चार्जिंग में ढाई सौ मील से भी ज्यादा (किलोमीटर में लगभग 402 किलोमीटर के आसपास) की रेंज देने में सक्षम है।

  • इस यूनीक डिजाइन के चलते ही इस इलेक्ट्रिक ट्रक को लांच से पहले ही ग्राहकों का काफी रिस्पॉन्स मिल रहा हैं।

  • यह ट्रक महज 6.5 सेकेंड में ही 0 से 60 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ने में पूरी तरह से सक्षम है।

  • यह एक रियर व्हील ड्राइव ट्रक है।

  • Tesla Cybertruck सबसे महंगे मॉडल की टोइंग क्षमता करीब 6,350 किलोग्राम होगी।

  • टेस्ला इस इलेक्ट्रिक साइबरट्रक को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च करने जा रही है -

  1. एंट्री-लेवल सिंगल-मोटर वैरिएंट में रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ लगभग 402 किमी की रेंज शामिल

  2. मिड-रेंज वैरिएंट एक ड्यूल-मोटर सेटअप के साथ-साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ शामिल होगी। इसकी रेंज लगभग 483 किमी हो सकती है।

  3. टॉप मॉडल वैरिएंट में तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए जाएंगे। जो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आएगा और इसकी रेंज करीब 805 किमी हो सकती है।

गौरतलब है कि, Tesla कंपनी ने अपने इस Cybertruck का कॉन्सेप्ट वर्जन पहली बार साल 2019 में पेश किया था। यह तब से ही काफी चर्चा में रहा है। Cybertruck ने अपनी कई खास डिजाइन और अलग खासियत के कारण सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com