टेस्ला भारत में जून 2021 में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार की डिलिवरी करेगी

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण करने के लिए ही जानी जाने वाली अमेरिका की दिग्गज कंपनी टेस्ला जल्द ही अपनी कारों की बिक्री भारत में शुरू करने जा रही है। जिसके लिए कंपनी ने डिलिवरी शुरू करने की जानकारी दी।
Tesla to deliver its new electric car to India in June 2021
Tesla to deliver its new electric car to India in June 2021Syed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। विदेश के साथ ही अब भारत में भी लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। भारत में बढ़ रही लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ समय से कई नई वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण करने के लिए ही जानी जाने वाली अमेरिका की दिग्गज कंपनी टेस्ला जल्द ही अपनी कारों की बिक्री भारत में शुरू करने जा रही है। जिसके लिए कंपनी ने डिलिवरी शुरू करने की जानकारी दी।

टेस्ला ने जानकारी :

दरअसल, अमेरिका की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला ने जानकारी देते हुए बताया है कि, वह अगले साल यानी 2021 के जून से अपनी कारों की डिलिवरी शुरू करने को लेकर विचार कर रही है। साथ ही यदि कोई भी टेस्ला कंपनी की कार खरीदने का मन बना रहा हो तो, वह अगले साल 2021 के जनवरी यानी अगले महीने से ही बुकिंग शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि, कंपनी अपनी एंट्री लेवल सेडान मॉडल-3 के जरिए भारत में कदम रखने की तैयारी में है। इसके अलावा कंपनी अपने मॉडल-3 की बिक्री किसी डीलर के बजाए खुद ही करेगी।

नई कार की कीमत :

खबरों की मानें तो, टेस्ला कंपनी अपने नए मॉडल की कीमत भारतीय बाजार में 55 से 60 लाख रुपए के बीच रख सकती है। खरीदने के इच्छुक लोग इस कार की प्री-बुकिंग लगभग 73 हजार रुपए (1 हजार डॉलर) का भुगतान करके कर सकते हैं। सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, इस कार को खरीदने का मन बना रहे GOQii के महेश मूर्ति, विशाल गोंडाल और Voonik के CEO सुजायथ अली ने इसकी प्री-बुकिंग भी करा ली है।

कैसा है मॉडल-3 ?

कंपनी ने बताया कि, मॉडल-3 टेस्ला की अब तक की सबसे सस्ती कार है। जिसे कंपनी ने साल 2017 में रोलआउट किया था। साथ ही यह दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार के लिए जानी जाती है। कंपनी इसे पूरी तरह से बिल्ट करने के बाद ही भारत में आयात करेगी। इसके खास फीचर की बात करें तो, यह कार मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है और एक बार फुल चार्ज होने पर यह 500 किलोमीटर तक आसानी से चलाई जा सकती है। कंपनी ने इसकी टॉप स्पीड 162 मील प्रति घंटा बताई है।

एलन मस्क ने भी दी थी जानकारी :

बताते चलें, हाल ही में दुनिया के सबसे अमीरों में अपनी नई जगह बनाने वाले टेस्ला के CEO एलन मस्क ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कार भारत में पेश करने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि, वह लंबे समय से इस कार को भारत में पेश करने की योजना बना रहे थे। एलन मस्क ने यह जानकारी लगभग तीन महीने पहले सोशल मीडिया पर देते हुए कहा था कि, 'हम अगले साल पक्का टेस्ला को भारत ले आएंगे।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co