साल के अंत तक Tesla एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार 'Model Y' को करेगी लांच

इलेक्ट्रिक वाहन के लिए ही जानी जाने वाली अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tesla ने अपनी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार लांच कर दी है।
साल के अंत तक Tesla एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार 'Model Y' को करेगी लांच
साल के अंत तक Tesla एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार 'Model Y' को करेगी लांचSocial Media

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से देखा जा रहा है। पिछले कुछ समय तक पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण सिर्फ कुछ ही कार निर्माता कंपनियां करती आरही थीं, लेकिन बहुत कम समय में बहुत सी नई स्टार्टअप और पुरानी कंपनियों ने भी अपने नए-नए इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। वहीं, इसी कड़ी में अब एक के बाद एक कंपनियां प्रतिस्पर्धा में उतर रही हैं। वहीं, इलेक्ट्रिक वाहन के लिए ही जानी जाने वाली अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tesla ने अपनी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार पेश कर दी है। जिसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

Tesla की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार :

दरअसल, इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता अमेरिकी कंपनी 'Tesla' ने इसी साल जून में अपनी सबसे तेज रफ्तार कार Tesla S Plaid को कैलिफोर्निया में एक इवेंट के दौरान लांच किया था। वहीं, इस इवेंट में कंपनी के CEO एलन मस्क ने ऐलान किया था कि, 'वह इस साल के अंत में आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में अपने पहले वाहन को लॉन्च करेंगे।' जिसे कंपनी Model Y नाम से लांच करेगी। हालांकि, Tesla कंपनी की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार- Model 3 को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया हैं। इन दिनों Model Y को भारत की सड़कों पर भी स्पॉट किया गया है। वहीं, इस कार की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जबकि कंपनी ने इसे अभी भारत में लांच नहीं किया है।

Model Y की कुछ खासियत :

  • Model Y कंपनी के Model 3 के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है।

  • Model 3 और Model Y की डिजाइन में काफी समानताएं हैं।

  • इस कार में फ्रंट एंड पर कोणीय एलईडी हेडलाइट्स, इंटीग्रेटिड डीआरएल शामिल हैं।

  • Model Y का फ्रंट बंपर मॉडल 3 की तुलना में थोड़ा अधिक चपटा और स्पोर्टियर है। नई कार के साइड प्रोफाइल में समान क्रीज के साथ-साथ अलॉय व्हील भी है

  • Model Y के कैबिन की बात करें तो, इसमें 15 इंच का एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है, जिसमें सभी सुविधाओं के लिए कंट्रोल शामिल हैं।

  • कार में आपको इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, हीटेड फ्रंट और रियर सीट्स, एक हाई क्वालिटी से लैस 14-स्पीकर साउंड सिस्टम, HEPA एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।

  • कार में प्रत्येक एक्सल पर एक ड्यूल-मोटर सेटअप है, जो इसे एक AWD कार बनाता है।

  • अगर कोई कार के लगेज स्पेस को छोड़ना चाहता है तो Tesla Model Y को 5-सीट के साथ-साथ 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन में पेश करता है।

  • इस कार की 217 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंचने में सक्षम है।

  • इसे 0-96 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में महज 4.8 सेकंड का समय लगता है।

  • यह कार का बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर लगभग 525 किमी की दूरी तय करती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com