Tesla जल्द लांच कर सकती अनोखी इलेक्ट्रिक कार, नहीं मिलेगा स्टीयरिंग व्हील

Tesla Inc अपने ग्राहकों को कुछ नया देने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में अब कंपनी एक अनोखी कार लांच करने की योजना बना रही है, जिसे कंपनी बिना स्टीयरिंग व्हील के तैयार करेगी।
Tesla जल्द लांच कर सकती अनोखी इलेक्ट्रिक कार, नहीं मिलेगा स्टीयरिंग व्हील
Tesla जल्द लांच कर सकती अनोखी इलेक्ट्रिक कार, नहीं मिलेगा स्टीयरिंग व्हीलSocial Media

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से देखा जा रहा है। पिछले कुछ समय तक पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण सिर्फ कुछ ही कार निर्माता कंपनियां करती आरही थीं, लेकिन बहुत कम समय में बहुत सी नई स्टार्टअप और पुरानी कंपनियों ने भी अपने नए-नए इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए हैं। वहीं, यदि जब भी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी की बात होती है तो सबसे पहला नाम Tesla Inc का ही आता है, इसलिए अब कंपनी अपने ग्राहकों को कुछ नया देने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में अब कंपनी एक अनोखी कार लांच करने की योजना बना रही है, जिसे कंपनी बिना स्टीयरिंग व्हील के तैयार करेगी।

लांच करने की योजना बना रही है, जिसे से चर्चा :

दुनियाभर में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जानी जाने वाली सबसे इनोवेटिव कंपनियों में शुमार Tesla Inc जल्द एक अनोखी कार लांच करेगी। क्योंकि, कंपनी इन दिनों एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार को तैयार करने पर काम कर रही है। जिसमें कोई स्टीयरिंग व्हील नहीं होगा और इसे बिना स्टीयरिंग के भी चलाया जा सकेगा। इस कार को तैयार करने को लेकर Tesla और SpaceX के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने कंपनी के एम्प्लॉइज से चर्चा की है।

चर्चा के दौरान CEO मस्क ने कहा :

खबरों की मानें तो, Tesla के CEO एलन मस्क ने कंपनी के एम्प्लॉइज से चर्चा के दौरान कहा था कि, 'उनका लक्ष्य 2023 तक 25,000 डॉलर (करीब 18 लाख रुपये) की कार लाने का है। पिछले साल Tesla Battery Day पर भी एलन मस्क ने 25,000 डॉलर की कार लाने का संकेत दिया था।' इस कार को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि, यह कार एक हैचबैक कार हो सकती है। इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कंपनी इस कार को चीन में अपनी Gigafactory में तैयार कर दुनिया भर में एक्सपोर्ट कर सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co