आज से शुरू हुई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की दूसरी सीरीज 15 सितंबर तक किया जा सकता है योजना में निवेश
हाईलाइट्स
इस बार सोने की कीमत 5,923 रुपए प्रति 1 ग्राम तय की गई है
इस योजना में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से निवेश करना संभव
अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आपको 50 रुपए छूट मिलेगी
राज एक्सप्रेस। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की दूसरी सीरीज आज सोमवार से फिर शुरू हो गई है। निवेशक इस योजना में 15 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं। इस बार सोने की कीमत 5,923 रुपए प्रति 1 ग्राम तय की गई है। इस योजना में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से निवेश किया जा सकता है। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आपको 50 रुपए छूट मिलेगी। यानी यदि आपने आनलाइन खरीदने का विकल्प चुना तो यह आपको औरों से 50 रुपए कम 5,873 रुपए प्रति ग्राम का पड़ेगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आप 24 कैरेट यानी 99.9 फीसदी शुद्ध सोने में निवेश करते हैं। यह निवेश का बेहतरीन साधन है। सोने में निवेशक हमेशा ही बेहतर रिटर्न पाते रहे हैं।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के रूप में शुद्ध सोना खरीदें
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को भारतीय रिजर्व बैंक जारी करता है। इसे डीमैट के रूप में परिवर्तित कराया जा सकता है। यदि बॉन्ड पांच ग्राम सोने का है, तो पांच ग्राम सोने की जितनी कीमत होगी, उतनी ही बॉन्ड की कीमत होगी। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के माध्यम से आप 24 कैरेट यानी 99.9% शुद्ध सोने में निवेश करते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड या एसजीबी में निवेश पर 2.50% का फिक्स सालाना ब्याज मिलता है। पैसों की जरूरत पड़ने पर बॉन्ड के बदले कभी भी लोन भी लिया जा सकता है।
पीछे रिजर्व बैंक है, इस लिए शुद्धता-सुरक्षा की चिंता नहीं
एसबीजी की शुद्धता और सुरक्षा की कोई चिंता नहीं होती, क्योंकि इसके पीछे भारतीय रिजर्व बैंक होता है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के मुताबिक गोल्ड बॉन्ड की कीमत इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा प्रकाशित 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत से लिंक होती है। इसके साथ ही इसे डीमैट के रूप में भी रखा जा सकता है, जो काफी सुरक्षित है। उस पर कोई खर्च भी नहीं होता है।
अधिकतम 4 किलो सोने में ही किया जा सकता है निवेश
सावरिन गोल्ड बांड़ के जरिए कोई शख्स एक वर्ष में 1 ग्राम से लेकर अधिकतम 4 किलोग्राम सोने में निवेश कर सकता है। व्यक्तिगत रूप से इस योजना में कोई 4 किलोग्राम सोने में ही निवेश कर सकता है। किसी ट्रस्ट के लिए खरीद की अधिकतम सीमा 20 किलोग्राम है। सॉवरेन गोल्ड बांड का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल रहता है। मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद इससे होने वाले लाभ पर कोई टैक्स नहीं लगता। वहीं अगर आप 5 साल बाद अपना पैसा निकालते हैं, तो इससे होने वाले लाभ पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन के रूप में 20.80% टैक्स लगता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।