मुकेश अंबानी के घर के पास मिली स्कॉर्पियो मामले में बड़ा खुलासा

मुकेश अंबानी के घर के पास एक संदिग्ध स्कॉर्पियो में जिलेटिन की रॉड रखी पाई थी, इस मामले में अब हैरान कर देने वाले कई बड़े खुलासे हुए हैं। जिसे जान कर आप भी हैरान रह जाएंगे।
मुकेश अंबानी के घर के पास मिली स्कॉर्पियो मामले में बड़ा खुलासा
मुकेश अंबानी के घर के पास मिली स्कॉर्पियो मामले में बड़ा खुलासाSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी से जुड़ी एक खबर चर्चा है। खबर यह है कि, गुरुवार को मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' के पास एक संदिग्ध कार मिली थी। जिसमें 20 जिलेटिन की रॉड पाई गईं थीं। जो कि, एक ग्रीन कलर की स्कॉर्पियो में पाई गईं थीं। इस कार से जुड़ी खबर मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीमें तुरंत ही मौके पर पहुंच गईं थीं और मामले की जांच शुरू कर दी थी। वहीं, आज इस मामले में हैरान कर देने वाले कई बड़े खुलासे हुए हैं। जिसे जान कर आप भी हैरान रह जाएंगे।

मामले में हुआ बड़ा खुलासा :

दरअसल, कल जब मुकेश अंबानी के घर के पास गामदेवी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कारमाइकल रोड पर जब एक संदिग्ध स्कॉर्पियो कार खड़ी मिली और इसकी तलाशी लेने पर इस कार में जिलेटिन की रॉड रखी पाई थी तो, इस खबर से हड़कंप मच गया था। हालांकि, यह रॉड्स असेंबल न होने के कारण किसी को कोई नुकसान नहीं पंहुचा था, लेकिन जब इस मामले की जांच की गई तो एक बड़ा खुलासा हुआ। इस खुलासे के तहत यह खबर सामने आई कि, इस कार में न सिर्फ जिलेटिन रॉड रखी गई थी, बल्कि साथ ही एक धमकी भरा लेटर भी रखा था। यह दोनों चीजे जिस बैग में मिली है। उस पर मुंबई इंडियंस लिखा हुआ था। इसके अलावा लेटर में लिखा है कि,

'मुकेश भैया एंड नीता भाभी ये तो ट्रेलर था, पूरी पिक्चर अभी बाकी है हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है'।

मुकेश अंबानी का किया गया पीछा :

बताते चलें, इस लेटर में जो धमकी लिखी थी वह काफी टूटी-फूटी अंग्रेजी में लिखी थी। जिसमें ग्रामर की कई गलतियां थीं। इसके अलावा कार में एक बैग भी मिला है, जिस पर मुंबई इंडियंस लिखा हुआ था। बता दें, मुंबई पुलिस, क्राइम ब्रांच और एटीएस ने इस मामले की जांच और तेज कर दी है। पुलिस को सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, 'जिन लोगों ने मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो रखी थी। उन्होंने ना सिर्फ मुकेश अंबानी का घर 'एंटीलिया' की निगरानी की थी, बल्कि मुकेश अंबानी का भी कई बार पीछा किया था। बिना इसके अंबानी की गाड़ियों की नंबर प्लेट से मिलता नंबर प्लेट बनाना आसान नहीं था।'

9 लोगों से पूछताछ :

पुलिस इस मामले में जानकारी जुटाने के लिए लगातार पूछताछ कर रही है और अब तक 9 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। इनमें शामिल दो लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है। खबरों के अनुसार, यह सभी लोग गवाह के तौर पर पूछताछ के लिए बुलाए गए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कह रही है। उधर मुकेश अंबानी के घर के बाहर कड़ी निगरानी की जा रही है। पूरा शहर छावनी में बदल चुका है। मुंबई पुलिस ने जगह-जगह पर नाकेबंदी करदी है और आने जाने वालों की चेकिंग की जा रही है।

पुलिस ने बताया :

पुलिस ने बताया है कि, 'संदिग्ध स्कार्पियो में मिला विस्फोटक पदार्थ चोरी का था। जिसे विक्रोली इलाके से एक हफ्ते पहले चुराया गया था। यह कार दूसरे राज्य की होने का अनुमान लगाया गया है।' बता दें, आज जब मुकेश अंबानी के घर के बाहर कार में जिलेटिन रॉड्स मिलीं। उसके बाद से ही मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और मुकेश अंबानी के घर के आसपास की सुरक्षा और अधिक बढ़ा दी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co