विशेष कारोबारी सत्र में आज फिर बीएसई के सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया आल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड

एनएसई और बीएसई ने अपने आपदा रिकवरी सिस्टम की तैयारियों को जांचने के लिए आज शनिवार दो मार्च को दो विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्रों का आयोजन किया।
Share Market Today
Share Market TodayRaj Express

हाईलाइट्स

  • आपदा रिकवरी सिस्टम की तैयारियों को जांचने को दो विशेष सत्र आयोजित किए

  • पहला सेशन 9.15 बजे से 10.00 बजे और दूसरा 11.00 बजे से 12.30 बजे के बीच

  • शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी, आज फिर नई ऊंचाई पर पहुचें सेंसेक्स और निफ्टी

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार आमतौर पर शनिवार को बंद रहते हैं, लेकिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने अपने आपदा रिकवरी सिस्टम की तैयारियों को जांचने के लिए आज शनिवार दो मार्च को दो विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्रों का आयोजन किया। पहला स्पेशल लाइव सेशन 9.15 बजे से 10.00 बजे के बीच आयोजित किया गया। जबकि दूसरा सत्र 11.30 बजे से शुरू होकर 12.30 बजे तक चला। दोनों ही सत्रों में शेयर बाजार ने कल की तेजी को बरकरार रखा और सेंसेक्स और निफ्टी ने आज फिर नया आल टाइम हाई का नया रिकार्ड बना डाला।

सेंसेक्स ने आज 73,994.70 अंक पर पहु्ंचकर आल टाइम हाई का नया रिकार्ड बना डाला है। यह सेंसेक्स की अब तक की रिकार्ड ऊंचाई है। सेंसेक्स के तीस शेयरों में 16 शेयरों में आज के दिन तेजी देखने को मिली। जबकि 14 शेयर गिरावट में बंद हुए। 50 शेयरों वाले एनएसई के निफ्टी ने भी आज की तेजी में 22,419.55 अंक पर पहुंच कर नया आल टाइम हाई बनाया। आज की ट्रेडिंग के दौरान निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 शेयरों में तेजी देखने को मिली है, जबकि 14 शेयरों में गिरावट दिखी है। जबकि, एक शेयर की स्थिति में कोई बदलाव नहीं दिखा है। इसी तरह बैंक निफ्टी की शुरुआत आज सुबह 47,377.45 अंक पर हरे निशान में हुई।

इसके बाद बैंक निफ्टी ने 47,433.85 अंक का हाई बनाया और दूसरे सत्र की समाप्ति पर 12.30 बजे 47,297.50 अंक पर हरे निशान में बंद हुआ। बैंक निफ्टी के 15 शेयरों में से नौ शेयरों में आज तेजी देखने को मिली। जबकि, 3 शेयरों में गिरावट देखने को मिली, तीन शेयरों में कोई बदलाव दे्खने को नहीं मिला। एनएसई और बीएसई ने इक्विटी और एफएंडओ सेगमेंट में आज शनिवार को पहला स्पेशल लाइव सेशन 9.15 बजे से 10.00 बजे के बीच आयोजित किया। जबकि दूसरा स्पेशल लाइव सेशन पूर्वाह्न 11.30 बजे से 12.30 बजे तक चला। आज के दिन करेंसी और कमोडिटी मार्केट को बंद रखा गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com