RBI Governer
RBI GovernerRaj Express

आज भैया दूज की वजह से कई राज्यों में बंद रहेंगी बैंकों की शाखाएं, छुट्टियों का पता करके ही जाएं बैंक

देश के कई राज्यों में बैंकों की शाखाएं आज 15 नवंबर को भैया दूज की वजह से बंद रखी गई हैं। लेकिन आज सभी राज्यों में बैंक बंद नहीं रहेंगे।

हाईलाइट्स

  • आज बुधवार के दिन सभी राज्यों में बैंक बंद नहीं रहेंगे। पता करके ही जाएं बैंक

  • बैंकों से जुड़ा कोई काम हो को नीचे दी गई सूची को देखकर लें बैंक जाने का निर्णय

  • गंगटोक, इंफाल, सिक्किम, मणिपुर,यूपी,बंगाल व हिमाचल में आद बंद रहेंगे बैंक।

राज एक्सप्रेस। देश के कई राज्यों में बैंकों की शाखाएं आज 15 नवंबर को भैया दूज की वजह से बंद रखी गई हैं। आज बुधवार के दिन सभी राज्यों में बैंक बंद नहीं रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट rbi.org.in के अनुसार आज के दिन कई राज्यों में भाईदूज के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं। वेबसाइट में बताया गया है कि भैया दूज की वजह से गंगटोक, इंफाल, सिक्किम, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रखे जाएंगे।

यह है नवंबर में छुट्टियों की सूची

  • 20 नवंबर (सोमवार)- छठ (सुबह का अर्घ्य)। बिहार और राजस्थान में बैंक बंद रहेंगे।

  • 23 नवंबर (मंगलवार)- सेंग कुत्सनेम/ईगास-बग्वाल। उत्तराखंड और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

  • 27 नवंबर (सोमवार)- गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा। त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हैदराबाद - तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

  • 30 नवंबर (गुरुवार)- कनकदास जयंती की वजह से कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे।

हर राज्य में एक साथ बंद नहीं होते बैंक

ज्ञात हो कि भारतीय रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष में बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी करता है। पूरे देश के सभी बैंक एकसाथ बंद नहीं किए जाते हैं। आरबीआई की ओर से जारी छुट्टियों का सूची के अनुसार लिस्‍ट में से कई छुट्टियां राष्‍ट्रीय स्‍तर की होती हैं। जबकि, कुछ स्थानीय स्तर की होती हैं। ऐसे में यह जरूरी नहीं है कि जिस दिन पंजाब में बैंक बंद हो उस दिन महाराष्‍ट्र में भी बैंको में कामकाज न हो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co