Saving Schemes
Saving SchemesSocial Media

बैंक, एलआईसी और पोस्ट आफिस की योजनाओं में निवेश से कर बचाने का आज अंतिम मौका, कल से नहीं मिलेगा लाभ

बैंक, पोस्ट आफिस या एलआईसी में निवेश करके टैक्स बचाना चाहते हैं और साथ ही साथ बचत भी करना चाहते हैं, तो आपके पास आज आखिरी मौका है। जल्दी कीजिए और किसी योजना में निवेश कीजिए।

राज एक्सप्रेस। बैंक, पोस्ट आफिस या एलआईसी में निवेश करके टैक्स बचाना चाहते हैं और साथ ही साथ बचत भी करना चाहते हैं, तो आपके पास आज आखिरी मौका है। जल्दी कीजिए, निवेशकों को आकर्षक ऑफर देने वाली कई विशेष फिक्स्ड डिपाजिट योजनाओं, डेट म्युचुअल फंड में निवेश, पोस्ट ऑफिस की उपयोगी योजनाओं में निवेश का आज 31 मार्च अंतिम दिन है। केंद्र सरकार ने टैक्स संबंधी कई नियमों में बदलाव कर दिए हैं, जो 1 अप्रैल 2023 से लागू हो रहे हैं. अगर आपने टैक्स बचाने के लिए आज ही किसी योजना में निवेश नहीं किया तो फिर आपको टैक्स में छूट का लाभ नहीं मिल सकेगा। अगर आपने अब तक किसी योजना में निवेश नहीं किया है तो तुरंत जाइए और अपनी जरूरतों के हिसाब से इनमें से किसी योजना को चुन लीजिए। यह विकल्प केवल आज शाम तक ही उपलब्ध है।

कल से बंद हो जाएंगी पोस्ट ऑफिस की ये स्कीमें

पोस्ट आफिस की पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ) में निवेश करके आयकर अधिनियम एक्ट 80सी के तहत इनकम टैक्स बचाया जा सकता है। इस छोटी बचत योजना को अधिक छूट वाली योजना के रूप में जाना जाता है. इसका मतलब है कि व्यक्ति निवेश की गई राशि पर टैक्स कटौती का दावा कर सकता है और अर्जित ब्याज के साथ-साथ मेच्योरिटी राशि पर टैक्स का भुगतान नहीं कर सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना : सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) को सरकार की "बेटी बचाओ, बेटी पढाओ" योजना के तहत पेश किया गया था। यह बालिकाओं के लिए डिपॉजिट स्कीम है, इसमें आयकर लाभ लिए जा सकते हैं। योजना के जरिए अर्जित रकम पर टैक्स सेविंग होती है। इसी तरह किसान विकास पत्र, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, महिलाव बचत पत्र, सीनियर सिटीजन सेविंग सर्टीफिकेट या पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में निवेश कर टैक्स बचत की जा सकती है। क्योंकि, अगर आप आईटीआर फाइलिंग में रिवाइज्ड नई टैक्स रिजीम चुनते हैं, तो आपको 80सी समेत अन्य मिलने वाले लाभ नहीं मिलेंगे, हालांकि ओल्ड टैक्स रिजीम में लाभ पहले की तरह जारी रहेंगे।

कल से बैंक बंद कर रहे हैं स्पेशल एफडी स्कीम

31 मार्च 2023 के बाद कई बैंकों की स्पेशल एफडी स्कीम बंद हो रही हैं। एसबीआई की 7.6 फीसदी का रिटर्न देने वाली अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम बंद हो रही। इंडियन बैंक भी आईएनडी शक्ति 555 डेज एफडी स्कीम बंद हो रही है। इसमें 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। एचडीएफसी बैंक भी 31 मार्च के बाद स्पेशल एफडी स्कीम सीनियर सिटीजन केयर एफडी को बंद कर रहा है। इस योजना में 7.50 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है। पंजाब एंड सिंध बैंक सुपर सीनियर सिटीजन की स्पेशल एफडी स्कीम पीएसबी-उत्कर्ष 222 को बंद कर रहा है। इसमें 8.85 फीसदी ब्याज दर मिल रही है। डेट म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स बेनेफिट हासिल करने का आखिरी मौका 31 मार्च 2023 तक ही है। 1 अप्रैल से डेट म्युचुअल फंड निवेश शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन में गिने जाएंगे और इंडेक्सेशन के तहत मिलने वाला टैक्स बेनेफिट खत्म हो जाएगा। इसका मतलब यह है कि म्यूचुअल फंड की आय को निवेशक को हाईएस्ट टैक्स स्लैब के दायरे में ला सकता है। इसलिए निवेशक टैक्स बेनीफिट पाने के लिए आज ही डेट म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। उनके पास कल का मौका नहीं है।

आयकर से बचने का अच्छा उपाय है जीवन बीमा पॉलिसी

धारा 80सी के तहत आयकर बचाने के लिए जीवन बीमा पॉलिसी भी एक अच्छा उपाय है। इनमें टर्म इंश्योरेंस प्लान, यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (यूएलआईपी) और पारंपरिक बीमा पॉलिसी शामिल हैं। अपनी जरूरत के हिसाब से बीमा पालिसी चुनने का विकल्प निवेशकों के पास 31 मार्च तक उपलब्ध है। एलआईसी की सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा स्कीम धन वर्षा में निवेश की अंतिम तिथि भी 31 मार्च ही है। धनवर्षा पॉलिसी धारक की मृत्यु यदि मैच्योरिटी से पहले होती है, तो उनके परिवार को दोगुना एकमुश्त भुगतान मिलता है। यह सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा, पार्टीसिपेटिंग सेविंग प्लान लाइफ इंश्योरेंस और नॉन लिंक्ड स्कीम है। धनवर्षा में ग्राहकों को कंपनी द्वारा मैच्योरिटी के दिन से ही गारंटी लोन पेमेंट ऑफर किया जाता है। धनवर्षा के माध्यम से निवेशक की रकम का रिस्क कवर होने के साथ ही बचत भी होती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com