बीते 24 घंटे सबसे अमीर टॉप-10 अरबपतियों के लिए साबित हुए काफी बुरे, आई नेटवर्थ में गिरावट

बीते 24 घंटे दुनियाभर के सबसे अमीर टॉप-10 लोगों के लिए काफी बुरे साबित हुए है। क्योंकि, इन घंटों के दौरान उन्हें लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है। इनमें एलन मस्क से लेकर मुकेश अंबानी तक का नाम शामिल है।
बीते 24 घंटे सबसे अमीर टॉप-10 अरबपतियों के लिए साबित हुए काफी बुरे
बीते 24 घंटे सबसे अमीर टॉप-10 अरबपतियों के लिए साबित हुए काफी बुरेSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। अब तक आपने टॉप-10 अमीरों की नेटवर्थ में दर्ज हुई बढ़त की ही खबरे सुनी होंगी, लेकिन आज यह खबर टॉप-10 अमीरों की नेटवर्थ में दर्ज हुई गिरावट की है। जी हां, बीते 24 घंटे दुनियाभर के सबसे अमीर टॉप-10 लोगों के लिए काफी बुरे साबित हुए है। क्योंकि, इन घंटों के दौरान उन्हें लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है। जिन बिलेनियर की नेटवर्थ में गिरावट दर्ज की गई है। उनमें एलन मस्क से लेकर 10 नंबर पर मौजूद मुकेश अंबानी तक का नाम शामिल है। इस बारे में जानकारी बिलेनियर इंडेक्स के रियल टाइम आंकड़ों के माध्यम से सामने आई है।

Elon Musk को उठाना पड़ा सबसे ज्यादा नुकसान :

दरअसल, पिछले 24 घंटों में न केबल भारत के बल्कि दुनियाभर के अरबपतियों की लिस्ट में गिरावट देखने को मिली है। इनमें सबसे अमीरों की लिस्ट में पहले स्थान पर शुमार Tesla, Twitter और SpaceX के CEO Elon Musk को इस अवधि में सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। इस दौरान उनकी नेटवर्थ 18.5 अरब डॉलर की जिआवत दर्ज हुई। जिसके बाद वह अब 229 अरब डॉलर रह गई है। अरबपतियों की नेटवर्थ में ये सभी उतार चढ़ाव शेयर बाजार की गरमा गर्मी से ही देखने को मिलते हैं। पिछले दिनों शेयर में गिरावट दर्ज की गई है। जिसके बाद यह मंजर देखने को मिल रहा है।

टॉप 10 बिलेनियर की नेटवर्थ :

Elon Musk के अलावा अन्य अरबपतियों की बात करें तो, एलन मस्क के बाद Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस से लेकर आप टॉप 10 में से किसी का भी नाम ले सकते हैं। यह बीते 24 घंटे सभी के लिए काफी नुकसान भरे साबित हुए है। एक नजर डालें टॉप-10 अरबपतियों की सूची में शामिल दिग्गज भारतीय उद्योगपति की नेटवर्थ पर -

  • एलन मस्क की नेटवर्थ में 18.5 अरब डॉलर की कमी के बाद 229 अरब डॉलर रह गई।

  • जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 6.04 अरब डॉलर की कमी के बाद 133 अरब डॉलर रह गई।

  • बिल गेट्स की नेटवर्थ में 3.15 अरब डॉलर की कमी के बाद 120 अरब डॉलर रह गई।

  • बर्नार्ड अर्नाल्ट की नेटवर्थ में 4.24 अरब डॉलर की कमी के बाद 120 अरब डॉलर रह गई।

  • गौतम अडाणी की नेटवर्थ में 5.19 अरब डॉलर की कमी के बाद 115 अरब डॉलर रह गई।

  • वॉरेन बफे की नेटवर्थ में 2.53 अरब डॉलर की कमी के बाद 114 अरब डॉलर रह गई।

  • लैरी पेज की नेटवर्थ में 2.25 अरब डॉलर की कमी के बाद 102 अरब डॉलर रह गई।

  • सर्गेई ब्रिन की नेटवर्थ में 2.17 अरब डॉलर की कमी के बाद 98.3 अरब डॉलर रह गई।

  • स्टीव वाल्मर की नेटवर्थ में 3.24 अरब डॉलर की कमी के बाद 93.5 अरब डॉलर रह गई।

  • मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 4.24 अरब डॉलर की कमी के बाद 92.1 अरब डॉलर रह गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com