Toyota ने लांच की सबसे छोटी कार इलेक्ट्रिक कार 'C + pod'

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन (Toyota) ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार लांच कर दी है। जो कि, कंपनी की अब तक की सबसे छोटी कार है।
Toyota launches smallest electric car C + pod
Toyota launches smallest electric car C + podSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। विदेश के साथ ही अब भारत में भी लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। भारत में बढ़ रही लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ समय से कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लांच किया है। वहीं, अब दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन (Toyota) ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार लांच कर दी है। जो कि, कंपनी की अब तक की सबसे छोटी कार है।

Toyota की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार :

आपको याद होगा जब देश में Nano कार लांच हुई थी। तब इस कार को छोटी और सस्ती होने के कारण ही बहुत लोकप्रियता मिली थी। उसी तर्ज पर अब Toyota कंपनी ने भी अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) को C+pod नाम से लांच किया है। कंपनी ने इसकी लांचिंग के समय ही बताया था कि, कंपनी इसके लिमिटेड मॉडलों की ही बिक्री करेगी। इस कार को ऐसे रास्तों और मोड़ों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। जहां कार को मोड़ने और चलाने में काफी मुश्किलें आती हैं।

टक्कर होने से बचाने हेतु खास फीचर्स :

कंपनी ने इस कार को कुछ को तैयार करते समय ऐसे खास फीचर्स ऐड किये हैं। जिनसे इसे पेडिस्ट्रियन से टक्कर होने से बचाया जा सके। सरल शब्दों में कहे तो, भीड़ वाले इलाकों में इस कार को चलाते समय पैदल चलने वाले लोगों और दोपहिया वाहनों से टक्कर होने से बचाने के लिए इसमें खास फीचर्स दिए गए हैं।

दो वेरिएंट्स में लॉन्च :

बताते चलें, Toyota कंपनी ने अपनी इस नई कार C+Pod को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। जिसमे से पहले वेरिएंट X ट्रिम का वजन 670 किलोग्राम है। जबकि, इसके दूसरे वेरिएंट G ट्रिम का वजन 690 किलोग्राम है। इसके X वेरिएंट की कीमत की बात करे तो, कंपनी ने इसकी कीमत 1.65 मिलियन येन यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक 11.75 लाख रुपये रखी है। वहीं, इसके G वेरिएंट की कीमत 1.71 मिलियन यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक 12.15 लाख रुपये है।

Toyota C+pod के फीचर्स :

  • कंपनी ने नई कार में पावर के लिए 9.06 kWh की लिथियम ऑयन बैटरी दी है, जो इसके फ्लोर के नीचे लगाई गई है।

  • इस कार में जो मोटर दी है वो, 12 hp की मैक्सिमम पावर और 56 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

  • C+Pod सड़कों पर 150 किलोमीटर का रेज देगी।

  • एक बार फुल चार्ज करने पर यह बिना रुके 150 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है।

  • यदि इसे 200V/16A पावर सप्लाई से चार्ज किया जाये तो यह कार केवल 5 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। जबकि, 100V/6A स्टैंडर्ड पावर सप्लाई से चार्ज करने पर यह कार 16 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी।

  • Toyota C+Pod की लंबाई 2,490 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,290 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,550 मिलीमीटर है। इसका डायमेंशन काफी आकर्षक बनाया गया है।

  • C+Pod का टर्निंग रेडियस 3.9 मीटर है, जिससे भीड़ वाले इलाकों में इसे मोड़ना बहुत आसान है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com