Toyota के वाहन मालिकों का डाटा लीक, कंपनी ने मांगी माफी
Toyota के वाहन मालिकों का डाटा लीक, कंपनी ने मांगी माफीRE

Toyota के वाहन मालिकों का डाटा लीक, कंपनी ने मांगी ग्राहकों से माफी

कई बार कंपनियों की किसी गलती के कारण डाटा लीक हो जाता है। इसी तरह की गलती अब जापान की वाहन निर्माता कंपनी 'टोयोटा' (Toyota) से हुई है। इसके चलते 20 लाख से ज्यादा वाहन मालिकों का डाटा लीक हो गया है।

राज एक्सप्रेस। आज बड़े-बड़े लेवल पर बैठे हैकर्स बड़ी बड़ी कंपनियों के डाटा पर सेंध लगाएं बैठे रहते हैं। इसी के चलते कई बार डाटा लीक होने की भी खबरें सामने आती रही हैं। कई बार कंपनियों की किसी गलती के कारण डाटा लीक हो जाता है। इसी तरह की गलती अब जापान की वाहन निर्माता कंपनी 'टोयोटा' (Toyota) से हुई है। इसके चलते 20 लाख से ज्यादा वाहन मालिकों का डाटा लीक (Data Leak) हो गया है।

Toyota के वाहन मालिकों का डाटा लीक :

दरअसल, सॉफ्टवेयर सुरक्षा उल्लंघन के चलते 20 लाख से ज्यादा Toyota के वाहन मालिकों का डाटा प्रभावित हुआ हैं। इस उल्लंघन के चलते हैकर्स को इन सभी ग्राहकों की कारों को आगे के 10 सालों तक ट्रैक करना आसान हो गया था। इस बारे में जापान के ग्राहकों को जानकारी देते हुए वाहन निर्माता कंपनी Toyota ने बताया है। कंपनी ने बताया यह एक भारी चूक है। जिन वाहनों का डाटा लुक हुआ है उनमें ऐसे वाहन शामिल थे जो कंपनी की कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस थे।'

कंपनी का बयान :

Toyota द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि, 'कंपनी के क्लाउड एनवायरमेंट पर डेटा में सेंधमारी की वजह से एक दशक से ज्यादा समय तक लगभग 2.15 मिलियन (21 लाख 50 हजार) वाहनों के लोकशन के बारे में जानकारी सार्वजनिक हो गई। यह लीक डेटाबेस में गलत कॉन्फिगरेशन के कारण हुआ, जिसकी वजह से कोई भी बिना पासवर्ड के क्लाउड सिस्टम को एक्सेस कर ले रहा था। सुरक्षा से जुड़ा यह नोटिस सबसे पहले वाहन निर्माता के घरेलू बाजार जापान के न्यूजरूम में प्रकाशित किया गया था। इस घटना में कंपनी के टी-कनेक्ट जी-लिंक, जी-लिंक लाइट या जी-बुक सर्विस से लैस वाहन शामिल थे, और यह 2 जनवरी, 2012 और 17 अप्रैल, 2023 के बीच एक्टिव था।'

लीक हुए डाटा में शामिल थी यह जानकारी :

खबरों की मानें तो, लीक हुए डाटा में इन वाहनों का जीपीएस नेविगेशन टर्मिनल आईडी नंबर, चेसिस नंबर और टाइम स्टैम्प और वाहन की लोकेशन जैसी जानकारी शामिल थी। कंपनी ने बताया कि, "कंपनी द्वारा प्रबंधित सभी क्लाउड एनवायरमेंट की जांच कर रही है।" इसके अलावा खबर तो यह भी है कि, लीक हुए डाटा में वाहन के बाहर ली गई वीडियो रिकॉर्डिंग के शामिल होने की भी संभावना है। हालांकि, राहत की बात यह है कि, लीक हुए डेटा में ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी लीक नहीं हुई है।

कंपनी ने मांगी ग्राहकों से माफी :

बताते चलें, कंपनी द्वारा डेटा उल्लंघन से प्रभावित हुए ग्राहकों से माफी मांग ली गई है। कंपनी अपने ग्राहकों को माफीभरा नोट भेज रही है। साथ ही कंपनी ग्राहकों द्वारा पूछे जा रहे सभी सवालों के जवाब भी देने की कोशिश कर रही है। इसके लिए कंपनी ने एक डेडिकेटेड कॉल सेंटर की भी शुरुआत की है। हालांकि, ऐसा मन जा रहा है कि, लीक हुआ डेटा कुछ चुनिंदा बाजारों तक ही सीमित है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com