TRAI ने जारी किया टेलिकॉम कंपनियों के मई 2021 के ग्राहकों का आंकड़ा

गुरुवार को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने टेलिकॉम कंपनियों के मई 2021 के ग्राहकों का आंकड़ा जारी किया। Reliance Jio ने तो बाजी मार ली है, लेकिन Airtel और Vodafone Idea को बड़ा झटका लगा।
TRAI ने जारी किया टेलिकॉम कंपनियों के मई 2021 के ग्राहकों का आंकड़ा
TRAI ने जारी किया टेलिकॉम कंपनियों के मई 2021 के ग्राहकों का आंकड़ाSocial Media

राज एक्सप्रेस। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio लांचिंग के समय से अपने ग्राहकों को काफी आकर्षक सर्विस प्रदान करती आई है। इसी लिस्ट में कंपनी की Jio सिम, Jio फोन, Jio GigaFiber जैसी कई सर्विसेस शामिल हैं। इतना ही नहीं कंपनी लगातार कोई न कोई ख़िताब भी जीतती आई है। क्योंकि, कंपनी समय-समय पर अपने प्लान्स में भी लुभावने बदलाव करती आई है। जिसके चलते कंपनी के ग्राहकों की संख्या में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है। इसी के चलते कंपनी ग्राहक जोड़ने के मामले में हर बार बाजी मारती आरही है। वहीं, गुरुवार को TRAI ने कंपनियों के ग्राहकों का आंकड़ा जारी किया है।

टेलिकॉम कंपनियों के ग्राहकों के आंकड़े :

दरअसल, गुरुवार को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने टेलिकॉम कंपनियों के मई 2021 के ग्राहकों के आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ो पर नजर डालें तो, Reliance Jio ने तो ग्राहक जोड़ने के मामले में बाजी मार ली है, लेकिन इस दौरान देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Airtel और Vodafone Idea को बहुत बड़ा झटका लगा है। जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार Jio के ग्राहकों की संख्या कुल 16.63 करोड़ थी। इतना ही नहीं इस आंकड़े को छू कर अब Jio कंपनी ने मात्र मई में 35.5 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। जबकि, इसी दौरान Airtel के ग्राहकों की संख्या में 46.1 लाख और Vodafone Idea (VI) के ग्राहकों की संख्या में 42.8 लाख की कमी दर्ज की गई हैं।

TRAI के ताजा आंकड़े :

बताते चलें, TRAI के यह आंकड़े सामने आने के बाद Airtel को बड़ा झटका इसलिए भी लगा है क्योंकि, Airtel के सब्सक्राइबर में जून 2020 के बाद पहली बार गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा TRAI के ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो, Reliance Jio ने अप्रैल 2021 में 35.5 लाख नए ग्राहक जोड़े थे। जबकि, मई में देश में कुल फोन ग्राहकों की संख्या पिछले महीने की तुलना में 0.53% घट गई थी। इसके अलावा फोन ग्राहकों की संख्या मई में 117.7 करोड़ रही थी, जो कि अप्रैल में 118.3 करोड़ थी। कंपनी का मानना है कि, 'ग्राहकों की संख्या में शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में भी सब्सक्राइबर कम हुए हैं।'

अप्रैल-मई में शहरी और ग्रामीण सब्सक्राइबर :

बताते चलें, शहरी क्षेत्रों में सब्सक्रिप्शन की बात करें तो, अप्रैल की तुलना में मई में ग्राहक 64.5 करोड़ से घटकर 64.1 करोड़ पर आ गये। जबकि, ग्रामीण क्षेत्रों के सब्सक्रिप्शन 53.7 करोड़ से घटकर 53.5 रह गया है। इसके अलावा Airtel और VI के ग्राहकों की बात कारें तो, Airtel और Vodafone-Idea (VI) के ग्राहकों में

  • मई में Airtel के 46.13 लाख ग्राहक घटे है। जबकि, Airtel ने अप्रैल में 5.17 लाख नए ग्राहक जोड़े थे।

  • मई में Vodafone-Idea (VI) के 42.8 लाख और अप्रैल में 18 लाख ग्राहक ग्राहक घटे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co