TRAI ने जारी की थोक वाणिज्यिक SMS के मानकों को न मानने वाली कंपनियों की लिस्ट

दूरसंचार नियामक TRAI ने हाल ही में थोक वाणिज्यिक मैसेज को लेकर नियम बनाया था। वहीं, अब TRAI ने थोक वाणिज्यिक मैसेज (SMS) के मानकों का पालन नहीं करने वाली 40 कंपनियों की लिस्ट जारी की है।
TRAI ने एक हफ्ते के लिए टाला SMS लागू करने का का नया नियम
TRAI ने एक हफ्ते के लिए टाला SMS लागू करने का का नया नियमSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। भारत में कई टेलिकॉम कंपनियां मौजूद हैं। इन सभी कंपनियों की निगरानी करने का काम टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) करता है। वह भारत में टेलीफोनिक गतिविधियों का ध्यान रखने के साथ ही उनकी निगरानी भी रखती है और जरूरत पड़ने पर टेलिकॉम कंपनियों को फटकार भी लगा सकती है। साथ ही TRAI द्वारा समय समय पर नियमों में बदलाव भी करती है। वहीं, दूरसंचार नियामक TRAI ने थोक वाणिज्यिक मैसेज (SMS) के मानकों का पालन नहीं करने वाली 40 कंपनियों की लिस्ट जारी की है।

TRAI ने की कंपनियों की लिस्ट जारी :

दरअसल, हाल ही में टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने SMS लागू करने का नया नियम लागू किया था। जिसे सभी कंपनियों को मानना अनिवार्य था, लेकिन इसके बावजूद भी कई कंपनियां ऐसी हैं, जो इन नियमो का पालन नहीं कर रही है। इस बात की जानकारी देते हुए दूरसंचार नियामक TRAI ने थोक वाणिज्यिक SMS के नियमों का पालन नहीं करने वाली 40 कंपनियों की लिस्ट जारी की है। इसमें भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के साथ ही प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक और ICICI बैंक के साथ ही कई और बैंक भी शामिल हैं।

TRAI की चेतावनी :

दूरसंचार नियामक TRAI ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि, बार-बार याद दिलाने के बावजूद ये कंपनियां थोक मैसेज का पालन नहीं कर रहीं। अगर 31 मार्च, 2021 तक सभी कंपनियां दूरसंचार नियमों का पूरी तरह पालन नहीं करती हैं, तो 1 अप्रैल से उन्हें अपने ग्राहकों के साथ संपर्क करने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें, इन मुश्किलों के तहत बैंक या नियम न मानने वाली यह कंपनियां अपने ग्राहकों को वन टाइम पासवर्ड (OTP) सहित अन्य जरूरी SMS नहीं भेज पाएंगी। क्योंकि, बिना इन नियमों का पालन करे किसी भी कंपनी के थोक वाणिज्यिक मेसेजों को अग्रेषित नहीं किया जाएगा। क्योंकि, कंपनियों को इस नियम को मानने के लिए पहले ही पर्याप्त समय दिया जा चुका है।

गौरतलब है कि, दूरसंचार नियामक TRAI ने सभी SMS की वैद्यता जांचने के लिए कंपनियों को स्क्रबिंग सिस्टम अपनाने के नियम का पालन करने का आदेश दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com