इन राज्यों के यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन रूट्स पर हफ्ते में दो दिन चलेगी ट्रेन

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भीड़ न जमा हो इस बात को मद्देनजर रखते हुए रेलवे बोर्ड ने कुछ राज्यों में ट्रेनों का संचालन दो दिन शुरू करने की घोषणा की है।
इन राज्यों के लिए हफ्ते में दो दिन चलेगी ट्रेन
इन राज्यों के लिए हफ्ते में दो दिन चलेगी ट्रेनSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी पर काबू पाना तो नामुमकिन सा हो गया है, लेकिन देश में आर्थिक हालातों को मद्देनजर रखते हुए पिछले साल से ही सभी सेवाएं शुरू कर दी गई थीं। हालांकि, बीच-बीच में हालातों को मद्देनजर रखते हुए रेल सेवाएं बंद कर दी गई थीं या कुछ ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था, लेकिन अब ट्रेन में भीड़ न बड़े इस बात को मद्देनजर रखते हुए रेलवे बोर्ड ने कुछ राज्यों में ट्रेनों का संचालन दो दिन शुरू करने की घोषणा की है।

ये ट्रेन चलेगी दो दिन :

यदि आप इन दिनों राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल जाने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर आपको राहत दे सकती है। क्योंकि, रेलवे बोर्ड ने इन राज्यों के लिए ट्रेनों का संचालन हफ्ते में दो बार शुरू करने का ऐलान किया है। इन ट्रेनों के तहत ट्रेन नंबर 12323/12324 हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस दो दिन चलाई जाएंगी। इस ट्रेन का संचालन इन रूट्स पर 25 जनवरी 2022 से शुरू किया जाएगा। यानी इस तारीख के बाद से यह हफ्ते में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को चलाई जाने लगेगी। जबकि, ये ट्रेन अब तक हफ्ते में एक बार ही चलाई जा रही थी। इस ट्रेन के दो दिन चलने से खासकर राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल के रेलयात्रियों को सुविधा होगी। हफ्ते में दो दिन चलने वाली ट्रेनें -

  • ट्रेन नंबर 12323, हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस दिनांक 25.01.2022 से चलेगी

  • ट्रेन नंबर 12324, बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस भी दिनांक 29.01.2022 से चलेगी

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया :

इस मामले में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'ट्रेन नंबर 12323, हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस दिनांक 25.01.2022 से हफ्ते में दो बार चलेगी। यह ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को संचालित की जाएगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 12324, बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस भी दिनांक 29.01.2022 से हफ्ते में दो बार चलेगी। यह रेल सेवा बाड़मेर से प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को संचालित की जाएगी। इन ट्रेनों के संचालन का समय एवं ठहराव पूवर्वत रहेंगे।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com