upi
upiRaj express

मई के मुकाबले जून में कम किया गया यूपीआई से लेनदेन, सालाना आधार पर दर्ज की गई बढ़ोतरी

जून में यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) से लेन-देन एक प्रतिशत कमी के साथ 14.75 लाख करोड़ किया गया, जो मई में 14.89 लाख करोड़ रुपये था।

राज एक्सप्रेस। जून के महीने में यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) से लेन-देन एक प्रतिशत कमी के साथ 14.75 लाख करोड़ रुपये किया गया, जो मई में 14.89 लाख करोड़ रुपये था। मात्रा के हिसाब से भी यूपीआई से लेनदेन में गिरावट आई है और मई के 9.41 अरब की तुलना में जून में 9.33 अरब रह गई। फरवरी के बाद यह पहला मौका है, जब यूपीआई की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।

10.14 लाख करोड़ रुपये का लेन देन हुआ

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल के समान माह की तुलना में मात्रा के हिसाब से लेन-देन 59 प्रतिशत और मूल्य के हिसाब से 45 प्रतिशत बढ़ा है। जून 2022 में एनपीसीआई से 5.86 अरब लेन-देन के माध्यम से 10.14 लाख करोड़ रुपये का लेन देन हुआ। अप्रैल 2023 संख्या 8.89 अरब लेन-देन हुए जिसका कुल मूल्य 14.07 लाख करोड़ रुपये है। पिछली बाद यूपीआई के आंकड़े फरवरी में घटे थे, जब संख्या के हिसाब से 5 प्रतिशत और मूल्य के हिसाब से 6 प्रतिशत गिरावट आई थी।

फास्टैग लेन-देन में 6 प्रतिशत गिरावट

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के आंकड़ों के मुताबिक जून में इमीडिएट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) से लेनदेन संख्या के हिसाब से 46.81 लाख था, जिसका मूल्य 5 लाख करोड़ रुपये है। मई में यह मूल्य के हिसाब से 5.26 लाख करोड़ रुपये और संख्या के हिसाब से 50 लाख था। अप्रैल 2023 में यह मूल्य के हिसाब से 5.21 लाख करोड़ रुपये और संख्या के हिसाब से 49.6 लाख है। फास्टैग लेन-देन में 6 प्रतिशत गिरावट आई है। यह संख्या के हिसाब से मई में 33.5 लाख था, जो जून में 31.6 लाख रह गया है। समीक्षाधीन महीने में आधार सक्षम भुगतान व्यवस्था (एईपीएस) में 4 प्रतिशत गिरावट आई है। यह मई के 9.96 लाख की जुलना में जून में घटकर 9.6 लाख रह गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co