रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में जबरदस्त उछाल, 2024 के पहले 3 महीनों में 3500 करोड़ रुपए बढ़ी नेटवर्थ
राज एक्सप्रेस। 2024 की पहली तिमाही यानी जून तिमाही कल खत्म हो गई है। अप्रैल से जून 2023 तक बीते 3 महीनों में शेयर बाजार में शानदार रैली रही है। इस दौरान सेंसेक्स में 12 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने में आई । यह 28 मार्च को 57614 के लेवल से बढ़कर 64200 के पार पहुंच गया। जबकि निफ्टी में 12.5 फीसदी बढ़त दर्ज की गई और यह 16952 के लेवल से बढ़ते हुए 19150 के रिकार्ड लेवल पर जा पहुंचा। इस तेजी में स्टॉक मार्केट की सेलिब्रिटी निवेशक और राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है। उनकी दौलत में तीन माह में 3500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
33,048.1 करोड़ हुई पोर्टफोलियो का वैल्यू
30 जून 2023 को स्टॉक मार्केट बंद होने के करीब रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कुल 29 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 33,048.1 करोड़ रुपये है। जबकि 31 मार्च 2023 के अंत तक उनके पोर्टफोलियो की कुल वैल्यू 29,537.3 करोड़ थी। उस दौरान भी उनके पोर्टफोलियो में 29 शेयर थे।। इस हिसाब से इन 3 महीनों में उनके पोर्टफोलियो की नेटवर्थ 3510 करोड़ रुपए बढ़ गई है।
3 महीने में किस शेयर में कितना दिया रिटर्न
इस तीन मााह की अवधि में टाइटन ने 22 फीसदी रिटर्न दिया है। टाइटन के 46,945,970 शेयर रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में हैं। इन शेयरों की करंट वैल्यू 14,307.3 करोड़ है। -उनके पास कंपनी में 5.3 फीसदी हिस्सेदारी है। केनरा बैंक ने इस दौरान 9.5 फीसदी रिटर्न दिया है। केनरा बैंक के 37,597,600 शेयर रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में हैं। जिसकी करंट वैल्यू 1,134.5 करोड़ है। उनके पास कंपनी में 2.1 फीसदी हिस्सेदारी है।
-क्रिसिल ने 23.4 फीसदी रिटर्न दिया है। रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में क्रिसिल के 4,000,000 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 1,539.4 करोड़ है। उनके पास कंपनी में 5.5 फीसदी हिस्सेदारी है।
फेडरल बैंक ने 0.5 फीसदी का रिटर्न दिया है। रेखा झुनझुनवाला के फोर्टफोलियो में फेडरल बैंक के 48,213,440 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 604.4 करोड़ है। उनके पास कंपनी में 2.3 फीसदी हिस्सेदारी है। फोर्टिस हेल्थकेयर ने 20.8 फीसदी रिटर्न दिया है। रेखा झुनझुनवाला के फोर्टफोलियो में फोर्टिस हेल्थकेयर के 33,652,108 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 1051.8 करोड़ है। उनके पास कंपनी में 4.5 फीसदी हिस्सेदारी है।
इंडियन होटल्स कंपनी ने 26.2 फीसदी रिटर्न दिया है। रेखा झुनझुनवाला के फोर्टफोलियो में इंडियन होटल्स के 30,016,965 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 1,181.8 करोड़ है। उनके पास कंपनी में 2.1 फीसदी हिस्सेदारी है। एनसीसी लिमिटेड ने 18.8 फीसदी रिटर्न दिया है। रेखा झुनझुनवाला के फोर्टफोलियो में एनसीसी के 82,180,932 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 993.6 करोड़ है। उनके पास कंपनी में 13.1 फीसदी हिस्सेदारी है।
टाटा म्यूनीकेशन ने भी इस दौरान अच्छा रिटर्न दिया है। टाटा कम्यूनिकेशन ने 29.6 फीसदी रिटर्न दिया है। रेखा झुनझुनवाला के पास टाटा कम्युनिकेशंस के 5,100,687 शेयर हैं, जिनका वर्तमान मूल्य 803.7 करोड़ रूपए है। उनके पास कंपनी में 1.8 फीसदी हिस्सेदारी है।
टाटा मोटर्स ने छप्परफाड़कर दिया है। टाटा मोटर्स ने इस अवधि में 48 फीसदी का रिटर्न दिया है। रेखा झुनझुनवाला के फोर्टफोलियो में टाटा मोटर्स के 52,256,000 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 3,112.1 करोड़ है। उनके पास कंपनी में 1.6 फीसदी हिस्सेदारी है।
स्टार हेल्थ ने इस अवधि में 12.1 फीसदी का रिटर्न दिया है। रेखा झुनझुनवाला के फोर्टफोलियो में स्टार होटल्स के 17,870,977 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 1,033 करोड़ है। उनके पास कंपनी में 3.1 फीसदी हिस्सेदारी है।
रेखा झुनझुनवाला के फोर्टफोलियो में मेट्रो ब्रांड्स के 39,153,600 शेयर हैं, जिनकी करंट वैल्यू 3,701.8 करोड़ है। उनके पास कंपनी में 14.4 फीसदी हिस्सेदारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।