एबीबी इंडिया में दिख सकती है जबर्दस्त तेजी, रिपोर्ट सामने आने के बाद 6 फीसदी से ज्यादा भागा स्टॉक

ABB stock price : शेयर बाजार में आज बुधवार के दिन एशिया ब्राउन बोवेरी इंडिया या एबीबी इंडिया के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है।
ABB India shares rise after UBS report
ABB India shares rise after UBS reportRaj Express

हाईलाइट्स

  • एबीबी इंडिया का शेयर आज 350.20 की वृद्धि के साथ 6,280.00 रुपए पर

  • एबीबी इंडिया ने अपने निवेशकों को एक साल में दिया 88.10 फीसदी रिटर्न

  • एबीबी ने 5 सालों में निवेशकों को दिया 434.57 फीसदी का जबर्दस्त रिटर्न

राज एक्सप्रेस : शेयर बाजार में आज बुधवार के दिन एशिया ब्राउन बोवेरी इंडिया या एबीबी इंडिया के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है। इस कंपनी में सबसे अधिक 12.9 फीसदी एकल हिस्सेदारी वालेनबर्ग परिवार द्वारा नियंत्रित स्वीडिश निवेश कंपनी इन्वेस्टर एबी के पास है। यह कंपनी ऊर्जा उत्पादन, बिजली पारेषण, परिवहन, प्रक्रिया स्वचालन और प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में परियोजनाएं चलाती है। एबीबी इंडिया के उत्पादों में प्रदूषण नियंत्रण उपकरण, स्विच गियर और हाई करंट रेक्टिफायर शामिल हैं।

बहुराष्ट्रीय विविध वित्तीय सेवा कंपनी यूबीएस की रिपोर्ट सामने आने के बाद एबीबी इंडिया के शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिली। यूबीएस रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के इलेक्ट्रिफकेशन और मोबिलिटी कारोबार में शानदार विकास दिखाई दिया है। आगे भी ग्रोथ का यह सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। इससे कंपनी मर्जिन में बड़ोतरी होगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि एबीबी का लो/मीडियम-वोल्टेज प्रोडक्ट सुइट के रेंज और जियोग्रॉफी दोनों में विस्तार हो रहा है।

इसके साथ ही, कंपनी की पारंपरिक और उभरते बाज़ारों में लगातार पैठ बढ़ रही है। एबीबी के साथ ही एसआईईएम और श्नाइडर जैसी वैश्विक कंपनियों की नजर इस बाजार पर कब्ज़ा करने पर है। इलेक्ट्रिफकेशन में लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावना दिख रही है। सेमी हाईस्पीड रेल, पारंपरिक रेल और मेट्रो जुड़े ऑर्डर इनफ्लो रन रेट में बढ़त दिखाई दी है। एबीबी विकास के अवसरों का लाभ उठाने के लिए क्षमता विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रही है, यह एक महत्वपूर्ण पॉजिटिव फैक्टर है।

यूबीएस का मानना है कि एबीबी अपनी क्षमता विस्तार का क्रम आगे भी जारी रखेगी। कंपनी का फोकस इलेक्ट्रिफकेशन सेगमेंट पर बना रहने वाला है। मोबिलिटी सेगमेंट में अगले दिनों में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढती हुई दिखाई दे सकती है। यूबीएस, एबीबी इंडिया को लेकर बेहद बुलिश है। उसका मानना है कि एबीबी इंडिया के टारगेट प्राइस में 40% की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज हाउस ने 2024/25 के मुनाफे का अनुमान 12%/14% बढ़ाया है और स्टॉक के टारगेट प्राइस में 40% की बढ़ोतरी करके इसको 7550 रुपए प्रति शेयर कर दिया है।

डिस्क्लेमर: राजएक्सप्रेस.कॉम पर प्रकाशित समाचार या विश्लेषण विशे्षज्ञों की राय पर आधारित होते हैं। वेबसाइट प्रबंधन इसके लिए किसी भी रूप में जिम्मेदार नहीं है। शेयर बाजार अत्यन्त जोखिमों के अधीन है। हमारी पाठकों को सलाह है कि निवेश का कोई भी निर्णय लेने के पहले वे किसी निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com