अब TVS के वाहन खरीदने के लिए करनी होगी जेब ढीली

यदि आप TVS कंपनी का कोई भी टू-वीलर्स वाहन खरीदने का मन बना रहे हो तो, ध्यान रहे आपको अपनी जेब ढीली करना पड़ सकती है। क्योंकि, TVS कंपनी ने अपने लगभग सभी टू-वीलर वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है।
TVS increases scooter-bike prices
TVS increases scooter-bike pricesSocial Media

राज एक्सप्रेस। यदि आप TVS (TVS Motor) कंपनी का कोई भी टू-वीलर्स वाहन खरीदने का मन बना रहे हो तो, ध्यान रहे आपको अपनी जेब ढीली करना पड़ सकती है। क्योंकि, TVS कंपनी ने अपने लगभग सभी टू-वीलर वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। बताते चलें कंपनी में हाल ही में अपने समाप्त तिमाही के आंकड़ें जारी किये थे। जिनके अनुसार, TVS कंपनी को इस साल घाटा झेलना पड़ा है।

लॉकडाउन के चलते हुआ नुकसान :

दरअसल, देश में फेल रही इस महामारी के चलते देश में लगातार 2 महीने से भी ज्यादा समय के लिए लॉकडाउन रहा है और इस दौरान ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की सभी कंपनियों के शोरूम और फैक्टरी बंद रही हैं। किसी प्रकार का कोई कार्य या बिजनेस नहीं हुआ। इसी के चलते इन कंपनियों को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते अब ऑटो कंपनियां अपने वाहनों की कीमत बढ़ा रही हैं। COVID-19 के चलते हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए ही TVS कंपनी ने भी अपनी लगभग बाइक्स और स्कूटर के दामों में बढ़ोतरी कर दी है।

इन वाहनों की बढ़ी कीमतें :

TVS कंपनी ने अपने जिन वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। उनमें TVS Radeon, Sport, Star City, Apache सीरीज और XL100 जैसी मोटरसाइकल्स शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने जिन स्कूटर्स की कीमत बढ़ाई है उनमें कंपनी के अपने तीनों BS6 कम्प्लायंट स्कूटर TVS Ntorq, Scooty Pep+ और TVS Jupiter भी शामिल है।

कीमतों में हुई इतनी बढ़ोतरी :

TVS कंपनी ने अपने टू-वीलर्स वाहनों की कीमत में लगभग 630 से लेकर 2,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि, कंपनी ने अपने वाहनों की बड़ी हुई नई कीमतें 1 जून से लागू कर दी हैं। बताते चलें, TVS ने अपने TVS Ntorq स्कूटर की कीमत में 900 रुपये की बढ़ोतरी की है। नई कीमतों के मुताबिक अब इसकी शुरुआती कीमत 66,885 रुपये हो गई है, जो पहले 65,975 रुपये थी। इसके अलावा एनटॉर्क के टॉप वेरियंट की नई कीमत बढ़कर 73,365 रुपये हो गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co