दोपहिया वाहनों की बिक्री पर पड़ा 'कोरोना वायरस' का बुरा असर

कोवीड-19 के चलते हुए लॉकडाउन के कारण ऑटोमोबाइल मार्केट में दोपहिया वाहनों की बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की गई है। चलिए, एक नजर डालें हीरो मोटोकॉर्प, TVS, रॉयल एनफील्ड और बजाज ऑटो बिक्री पर।
Two-wheeler sales declined in may
Two-wheeler sales declined in maySyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। ऑटोमोबाइल मार्केट में दोपहिया वाहनों के ब्रांड्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं आये दिन कोई न कोई नई बाइक या स्कूटी लांच होती है। इन बढ़ते ब्रांड्स का सीधा असर भारत की दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियों की बिक्री पर पड़ता है। एक तरफ पहले से बढ़ती प्रतिस्पर्धा और वहीं, अब दूसरा सबसे बड़ा प्रमुख कारण कोरोना वायरस। जी हां, कोवीड-19 के चलते हुए लॉकडाउन के कारण ऑटोमोबाइल मार्केट में दोपहिया वाहनों की बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की गई है।

बिक्री में आई गिरावट :

दरअसल, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है। जिसमें वर्कर वर्क फ्रॉम होम नहीं कर सकते हैं। इसी के चलते मार्च के आखिरी सप्ताह से लेकर पूरे मई तक चले इस लॉकडाउन के दौरान सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों के सारे ऑपरेशंस बंद रहे। इसका सीधा असर अप्रैल-मई की बिक्री पर दिखाई दिया। इन महीनों में जहां चार पहिया वाहनों की बिक्री तो हुई ही नहीं। वहीं, दो-पहिया वाहन जैसे बाइक और स्कूटी की कंपनियों की बिक्री में भी भारी गिरावट दर्ज की गई।

इन कंपनियों की बिक्री पर छाया कोरोना का असर :

बताते चलें कि, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में गिरावट दर्ज करने वाली कंपनियों में मुख्य तौर पर हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), TVS, रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) है।

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री :

  • देश की सबसे बड़ी दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी मानी जाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में मई माह में लगभग 82.5% तक गिरी है। यही बिक्री साल 2019 के मई माह में कंपनी की 606216 बाइक्स की बिक्री हुई थी,

  • अप्रैल के माह में कंपनी के वाहनों की बिक्री का यह आंकड़ा मात्र 106038 वाहनों का रहा था।

  • हीरो कंपनी के स्कूटर्स की बिक्री देखी जाये तो, मई में कंपनी की मात्र 6644 गाड़ियां ही बिकी थीं। जबकि, यही आंकड़ा पिछले साल मई 2019 में 45812 स्कूटर्स का था। यानी स्कूटर्स की बिक्री में लगभग 85.5% की गिरावट दर्ज की गई है।

  • हीरो मोटोकॉर्प के दो-पहिया वाहनों के एक्सपोर्ट्स पर नजर डाली जाये तो, लॉकडाउन के चलते वो भी लगभग ठप्प ही था। इसलिए ही कंपनी ने मई में मात्र 3834 यूनिट्स ही एक्सपोर्ट किए, जबकि पिछले साल मई में यह संख्या 14709 यूनिट्स थी, यानि एक्सपोर्ट्स में 73.9% की कमी आई है।

  • कुल मिला कर देखा जाये तो, हीरो मोटोकॉर्प ने मई 2020 में घरेलू बाजार में 1,08,848 वाहनों की बिक्री की है, जबकि, मई 2019 में यही आंकड़ा 6,37,319 वाहनों का था। इस आंकड़े के अनुसार कंपनी की बिक्री में 82.92% की कमी आई है।

TVS की बिक्री :

  • TVS कंपनी के दो पहिया वाहनों की बिक्री में फरवरी से ही गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके बाद से कोरोना के चलते ये और अधिक बढ़ गई।

  • TVS कंपनी की फरवरी 2020 में कुल 2,35,891 यूनिट्स की बिक्री हुई। यही बिक्री पिछले साल के इसी महीने में 2,85,611 यूनिट्स थी।

  • इस साल (2020) कंपनी के वाहनों की बिक्री में 17.4% की गिरावट आई है। इसी दौरान दुपहिया वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में 26.72% तक गिरी है और यह गिर कर 1,69,684 यूनिट्स रह गई, जो पिछले साल (2019) की फरवरी में 2,31,582 यूनिट्स थी।

  • मार्च की अवधि में कंपनी की मोटरसाइकिल की बिक्री में 3.29% की गिरावट के साथ 1,18,514 यूनिट्स बिकी हैं, जो, पिछले साल 1,22,551 मोटर साइकिल थी।

  • TVS कंपनी की स्कूटर बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई है। TVS के स्कूटर की बिक्री 30.25% की गिरावट के साथ 60,633 यूनिट्स बिकीं।

  • मई 2020 में कंपनी ने कुल 41,067 वाहनों की बिक्री की, जबकि यही आंकड़ा मई 2019 में 236807 यूनिट्स का था। यानि मई में कंपनी की बिक्री में 82.65% की गिरावट दर्ज की गई है।

रॉयल एनफील्ड की बिक्री :

  • आइशर ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स की मई 2020 के महीने में मात्र 19113 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि यही आंकड़ा पिछले साल की मई में 62371 यूनिट्स का था। यानि बुलेट की बिक्री में 69.35% की गिरावट दर्ज की गई है।

  • घरेलू बाजार में रॉयल एनफील्ड की बिक्री की बात करें तो, कंपनी की 18249 बाइक्स ही बिकी है। जो पिछले साल 18429 यूनिट्स बिकी थी।

  • रॉयल एनफील्ड के निर्यात की बात करें तो, मई में कंपनी के निर्यात में 68% की गिरावट दर्ज की है और यह आकड़ा मात्र 684 बाइक्स का रहा, जो मई 2019 में 2160 यूनिट्स था।

बजाज ऑटो की बिक्री :

  • मई में बजाज ऑटो की बिक्री में 70% की गिरावट दर्ज की गई और वाहनों की संख्या 1,27,128 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 4,19,235 यूनिट्स थी।

  • घरेलू बाजार में हुई बिक्री की बात करें तो, यह 83% घटकर 40,074 यूनिट्स रह गई, जो मई 2019 में 2,35,824 यूनिट्स रही थी। यानि घरेलू दुपहिया वाहनों की बिक्री में 81% की गिरावट दर्ज की गई।

  • कमर्शियल वाहनों की बिक्री पर नजर डालें तो इनकी बिक्री 74% घटकर 14,330 यूनिट पर आ गई है।

  • कंपनी के निर्यात में भी 53% की गिरावट दर्ज की गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com