अंडरग्राउंड हैकर फोरम का HDFC बैंक डाटा को लेकर बड़ा दावा
अंडरग्राउंड हैकर फोरम का HDFC बैंक डाटा को लेकर बड़ा दावाSocial Media

अंडरग्राउंड हैकर फोरम का HDFC बैंक डाटा को लेकर बड़ा दावा, डाटा लीक का है मामला

HDFC Bank का एक मामला सामने आया है, जिसमें अंडरग्राउंड हैकर फोरम की तरफ से दावा किया जा रहा है कि, फोरम के पास HDFC बैंक का डेटा है। जबकि, बैंक का कहना कुछ और ही हैं। चलिए, जानें क्या है मामला ?

राज एक्सप्रेस। आज हर कोई किसी न किसी बैंक का ग्राहक है। देश के ज्यादातर लोगों का अकाउंट बैंक में हैं। यह बैंक ग्राहक अपने अकाउंट से लगातार ट्रांजेक्शन करते हैं, लेकिन इस बात से अनजान होते हैं कि, उनका डाटा भी चोरी हो सकता है। हालांकि, ऐसा हमेशा नहीं होता कुछ मामले ऐसे सामने आते हैं। वहीँ, अब ऐसा ही एक मामला HDFC Bank से सामने आया है, जिसमें अंडरग्राउंड हैकर फोरम की तरफ से दावा किया जा रहा है कि, फोरम के पास HDFC बैंक का डेटा है। जबकि, बैंक का कहना कुछ और ही हैं। चलिए, जानें क्या है मामला ?

क्या है मामला ?

दरअसल, एक अंडरग्राउंड हैकर फोरम की तरफ से यह बड़ा दावा किया जा रहा है कि, उसके पास प्राइवेट क्षेत्र में सबसे बड़े HDFC Bank का 7.5GB डेटा है। यानी सीधे शब्दों में समझे तो, बैंक का 7.5GB डाटा चोरी या लीक हुआ है। इतना ही नहीं इस मामले में सामने आई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, इस दावे में यह बड़ी बात भी कही गई है कि, 'हैकर बैंक का डेटा नहीं बेच रहा था, बल्कि वो मुफ्त में शेयर कर रहा था।' इस मामले के सामने आते ही सभी हैरान है। हालांकि, बैंक की तरफ से इस दावे का खंडन किया गया है। इस मामले में बैंक का कहना है कि, "हम यह बताना चाहते हैं कि, कोई डेटा लीक नहीं हुआ है और हमारे सिस्टम को किसी अनधिकृत तरीके से एक्सेस नहीं किया गया है।" रिपोर्ट्स में कहा गया था कि हैकर बैंक का डेटा मुफ्त में बांट रहा था।

Darkweb से सामने आया मामला :

बताते चलें, यदि यह दावा सही साबित होता है तो, HDFC Bank की तरफ से डेटा को लेकर नियमों का उल्लंघन हुआ है। इस तरह बैंक पर ग्राहकों के डाटा की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। ये मामला डार्कवेब (Darkweb) से सामने आया है। इस दावे से यह बात भी सामने आई है कि, हैकर लगभग 9 महीने तक संवेदनशील जानकारी लीक करते रहे और लीक हुए डेटा को डाउनलोड करने के लिए कोई भुगतान की जरूरत भी नहीं है। इस मामले में टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट कहती है हैकर्स ने करीब 9 महीने तक बैंक अहम जानकारी ली और हैकर्स ने बैंक के यूजर्स की यह जानकारी लीक की है।

ये है लीक हुई जानकारी :

  • ग्राहक का पूरा नाम

  • ग्राहक की जन्मतिथि

  • ग्राहक की आयु

  • दूरभाष संख्या

  • व्यक्तिगत ईमेल

  • कार्य ईमेल

  • वैवाहिक स्थिति

  • लिंग

  • निवास का पता

  • स्थायी पता

  • पिन कोड

  • शहर

  • राज्य

  • रोजगार जानकारी

  • ऋण सूचना

  • लेन-देन के तरीके

  • क्रेडिट स्कोर

  • एक्सपेरिमेंट स्कोर

  • एलओएस आईडी

  • लॉयलिटी कार्ड नंबर और कुछ अन्य जानकारी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com