एक गलती और यह कंपनियां काफी प्रसिद्ध होते हुए भी रह गई पीछे

हम समय समय पर अपने जीवन में बदलाव करते हैं, क्योंकि बदलाव बहुत जरूरी है। यदि हम बदलाव नहीं करेंगे तो, उसका नतीजा क्या हो सकता है हम कुछ कंपनियों के माध्यम से बहुत आसानी से समझ सकते हैं।
एक गलती और यह कंपनियां काफी प्रसिद्ध होते हुए भी रह गई पीछे
एक गलती और यह कंपनियां काफी प्रसिद्ध होते हुए भी रह गई पीछेSocial Media

राज एक्सप्रेस। हम समय समय पर अपने जीवन में बदलाव करते हैं, क्योंकि बदलाव बहुत जरूरी है। यदि हम बदलाव नहीं करेंगे तो, उसका नतीजा क्या हो सकता है हम कुछ कंपनियों के माध्यम से बहुत आसानी से समझ सकते हैं। चलिए, आज हम कुछ ऐसी कंपनियों की बात करेंगे जो एक समय में बहुत ज्यादा उभर कर आई थी लेकिन आज उन्ही कंपनियों के प्रोडक्ट मार्केट में बहुत काम देखने को मिलते हैं और कुछ के तो देखने को ही नहीं मिलते।

यह कंपनियां रह गई पीछे :

दरअसल, आज जिन कंपनियों की चर्चा हम करने जा रहे है वह एक समय में इस तरह उभर कर आई थी कि, हर कोई उन्हें ही पसंद करता था, लेकिन आज वह अपनी पहचान खो सी गई है। इस श्रेणी में Kodak (कैमरा) HMT (घड़ी), BAJAJ स्कूटर , MURPHY (रेडियो), NOKIA (मोबाइल), Aircel, राजदूत बाईक, Ambassador कार ये कंपनियां शामिल हैं। यह सभी प्रोडक्ट ऐसे है जिनकी गुणवत्ता में कोई कमी नहीं थी फिर भी आज मार्केट से बाहर हो गए हैं। आइये आज इन्ही पर बात करते हैं। तो हम आपको बताते हैं कि, इन कंपनियों ने जो गलती की है वो है "निरंतर बदलाव"। अर्थात इन कंपनियों ने मय के साथ बदलाव नहीं किया।

यह प्रोडक्ट थे अपने समय के हीरो :

Kodak कैमरा :

Kodak कंपनी 1988 में अपने कैमरे लेकर आई थी। इस कंपनी में 1,70,000 कर्मचारी काम करते थे और वो दुनिया का 85% फ़ोटो पेपर बेचते थे। इस कंपनी ने फिल्म कैमरे से लेकर डिजिटल कैमरे तक बनाये। आपको यह जान कर हैरानी होगी कि पहला डिजिटल कैमरा भी Kodak कंपनी ने ही बनाया था। कुछ ही सालों में मार्केट में Digital photography का दौर चल गया लेकिन Kodak कंपनी ने अपने कैमरे में कोई बदलाव नहीं किया और कंपनी दिवालिया हो गयी।

NOKIA मोबाइल :

NOKIA कंपनी फिनलैंड में स्थापित हुई थी। यह कई क्षेत्रों में कार्य करते थी। इसने कई तरह के फोन बनाये थे इस कंपनी का सबसे पहला फ़ोन 10 किलो और दूसरा फ़ोन 5 किलो का था। इन्होंने जब 2100 सीरीज के फ़ोन निकले तब इस कम्पनी का टारगेट 4 लाख फ़ोन बेचने का था और बेचे थे 2 करोड़ फ़ोन। यह कंपनी इतनी तेजी से तरक्की कर रही थी हर बार अपने द्वारा की गई उम्मीद से भी आगे बढ़ जाती थी। यहाँ तक की मोबाईल फ़ोन सेलिंग में टॉप 20 फ़ोन NOKIA कंपनी के ही हुआ करते थे। कुछ समय में मार्केट में एंड्राइड आ गया। जब प्रतिस्पर्धा में अन्य फ़ोन कंपनियां आई तब नोकिया ने कुछ खास बदलाव नहीं किया और अन्य कंपनियां इससे आगे निकल गईं।

BAJAJ चेतक स्कूटर :

एक समय था जब BAJAJ चेतक स्कूटर हर जगह देखे जाते थे। यह स्कूटर 1972 में आया था। इस स्कूटर ने काफी साल तक लोगों के दिलों पर राज किया उस समय मार्केट में बाइक का इतना क्रेज नहीं था। जब 1984 में टवस ने 100CC बाइक लांच की तब इन स्कूटर को नुकसान होने लगा उससे भी ज्यादा नुकसान इन स्कूटर को 1985 में तब हुआ जब हीरो हौंडा कंपनी ने अपनी CT100 बाइक लांच की। फिर स्कूटी और केन्टिक मार्केट में आए जो बस चाबी लगाके सेल्फ से स्टार्ट हो जाती थे। अगर बजाज स्कूटर भी ऐसा कोई बदलाव करता तो शायद आज उन्हें भी सब इस्तेमाल कर रहे होते।

HMT घड़ी :

यह कंपनी ऐसी घड़ियां बनाती थी जिन्हे बस चाबी भर कर चलाया जा सकता था। जैसे-जैसे मार्केट में सेल वाली घड़ियां आ गईं। वैसे-वैसे यह घड़ियां मार्केट में पीछे होती गई। इस कंपनी की शुरुआत 1953 में हुई थी। इस 1961 में कंपनी ने पहली बार घड़ी बनाई इससे पहले यह टेक्टर बनाती थी।

Aircel कंपनी :

aircel मोबाईल नेटवर्क कंपनी का नाम सब ने ही सुना होगा। इस कंपनी को चिन्नाकन्नान सिवसंकरण ने 1999 में तमिलनाडु से शुरू किया था। इस कंपनी ने सिर्फ 2G और 3G में ही डाटा सर्विस उपलब्ध कराती थी। इस कंपनी ने अपने नेटवर्क में कोई बदलाव नहीं किया कंपनी ने 4G नेटवर्क पर कार्य ही नहीं किया जिसके कारण धीरे-धीरे यह कंपनी टेलीकॉम कंपनियों की लिस्ट में पीछे जाती गई और दिवालिया घोषित कर दी गई।

Ambassador कार :

Ambassador कार एक ऐसी कार थी, जो बड़े-बड़े नेताओ और ऑफिसर्स की पहली पसंद हुआ करती थी। इस कार को हिंदुस्तान मोटर्स ने 1956 में ब्रिटिश मोटर कॉर्पोरेशन से लाइसेंस लेकर मोर्रिस ऑक्सफ़ोर्ड 1 और 2 बनाई। इसके बाद इसी कंपनी ने एक जबरदस्त डिजाइन की कार बनाई जिसका नाम Ambassador रखा गया। ये कार हिंदुस्तानी होने का अनुभव दिलाती थी। कुछ समय बाद मार्केट में मारुती सुजुकी ने अपनी बहुत सस्ती गाड़ी 800 लांच कर दी थी। इस कार के लांच के बाद Ambassador का अस्तित्व खतरे में नजर आने लगा। धीरे-धीरे और नई और आकर्षक कार मार्केट में आ गईं और कोई खास बदलाव न करने के कारण Ambassador ने अपना नाम और पहचान मार्केट में खो दी।

अब जरा सोचे :

  • Uber सिर्फ एक software है। जिसके द्वारा आप कार की सुविधा का फायदा ले पाते हो, लेकिन उनकी अपनी खुद की एक भी Car नहीं इसके बावजूद वो दुनिया की सबसे बड़ी Taxi Company है।

  • Airbnb दुनिया की सबसे बड़ी Hotel Company है, लेकिन उनका खुद का एक भी होटल नहीं है।

  • Watson नामक Software मनुष्य की तुलना में Cancer का Diagnosis 4 गुना ज़्यादा Accuracy से करता है आने वाले समय में मनुष्य के लगभग सभी काम कम्प्यूटर ही कर दिया करेगा।

  • आने वाले कुछ एक सालों में Driverless Cars आजाएगी तब शायद आज चल रही Cars भी सड़कों पर न दिखें। इसी तरह Paytm, ola cabs , oyo rooms जैसे अनेक उदाहरण हैं।

  • अनेक देशों में Electric Cars ने Hybrid/Petrol की जगह ले ली है। अगर यही कंपनियां इन्ही कार्स में कुछ बदलाव करती तो हो सकता है यही कारें Electric Cars में बदल सकती थीं।

बदलाव है जरूरी :

दुनिया बहुत तेज़ी से बदल रही है... आँख कान नाक खुले रखिये वरना आप पीछे छूट जायेंगे और सबसे जरूरी बात, अगर आप कोई बिजनेस से जुड़े है तो उसमे निरंतर बदलाव करते रहे अपने बिजनेस में समय और जरूरत के अनुसार बदलाव करना बहुत ही जरूरी है, नहीं तो हो सकता है आज आपका प्रोडक्ट जो सबकी पसंद है कल उसे कोई पूछे भी न। ऐसा ही हुआ इन कंपनियों के इन प्रोडक्ट के साथ अगर यह निरंतर जरूरत के अनुसार बदलाव करें तो आज इन्हे अपनी पहचान खोना नहीं पड़ती।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com