केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की वाहन मैन्युफैक्चर से जुड़ी एलन मस्क को सलाह

इन दिनों Tesla कंपनी मालिक Elon Musk का नाम चर्चा में है। वहीं, भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एलन मस्क को अपने वाहन मैन्युफैक्चर से जुड़ी एक सलाह दी है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की वाहन मैन्युफैक्चर से जुड़ी एलन मस्क को सलाह
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की वाहन मैन्युफैक्चर से जुड़ी एलन मस्क को सलाहSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) का नाम काफी चर्चा में है। क्योंकि, उन्होंने ट्विटर कंपनी को खरीद लिया है। इसके बाद अब उन्हें भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एलन मस्क को अपने वाहन मैन्युफैक्चर से जुड़ी एक सलाह दी है।

केंद्रीय मंत्री गडकरी की सलाह :

दरअसल, इन दिनों विदेशों के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है। जिसको मद्देनजर रखते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) को एक बड़े ऑफर की पेशकश करते हुए सलाह दी है कि, उन्हें भारत आकर अपने वाहन मैन्युफैक्चर करना चाहिए और चीन से निर्यात नहीं करना चाहिए। उन्होंने रायसीना डायलॉग कार्यक्रम का हिस्सा बनने के दौरान मंगलवार को कहा कि,

'अगर अमेरिका स्थित टेस्ला भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने के लिए मान जाती है, तो सरकार को इससे कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन कंपनी द्वारा चीन से वाहनों का आयात नहीं करना चाहिए। भारत एक बड़ा बाजार है और सभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक बड़ी संभावना है।'

नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा पोत परिवहन मंत्री

भारत के लिए अच्छा प्रस्ताव नहीं :

जैसा कि सभी जानते हैं पिछले काफी समय से भारत सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी बढ़ावा दे रही है साथ ही हर संभव प्रयास भी कर रही है। सरकार का इस बात पर भी बराबर जोर दे रही है कि, इन इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण भारत में ही किया जाए भले यह कंपनियां विदेश की ही क्यों न हो। वह भारत आकर अपने वाहन निर्मित करें। इसी प्रयास के साथ रायसीना डायलॉग में पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि,

'अगर एलन मस्क भारत में निर्माण के लिए तैयार हैं तो कोई समस्या नहीं है। भारत आओ, निर्माण शुरू करो, भारत एक बड़ा बाजार है, जिसे वे भारत से निर्यात कर सकते हैं। मस्क से उनका अनुरोध भारत में आने और निर्माण करने का है, लेकिन अगर वह चीन में निर्माण करना चाहते हैं और भारत में बेचना चाहते हैं, तो यह भारत के लिए अच्छा प्रस्ताव नहीं हो सकता है।'

नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा पोत परिवहन मंत्री

गौरतलब है कि, इससे पहले भी भारत और राज्यों की सरकारें टेस्ला कंपनी को कई तरह के प्रस्ताव दे चुकी हैं। पिछले साल उद्योग मंत्रालय ने भी टेस्ला को भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहन निर्मित करने के लिए कहा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co