एक नजर डालें जल्द लांच होने वाले स्मार्टफोन्स पर

यदि आप फेस्टिव सीजन में मोबाईल खरीदने का मन बना रहे हैं तो, जरा रुकिए और एक नजर डालिये इन फोन के फीचर्स पर, जानिए कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट होगा। यह वो स्मार्टफोन है जो, जल्द ही लांच होने वाले हैं।
Upcoming Smartphones
Upcoming SmartphonesSocial Media

राज एक्सप्रेस। स्मार्टफोन कंपनियां लगातार अपने एक से एक स्मार्टफोन लांच करती जा रही है, ऐसे में यह समझना मुश्किल हो जाता है कि, कौन सा फोन बेस्ट है, तो चलिए हम आपकी मुश्किल आसान कर देते हैं, हम यहाँ आपको एक साथ उनके स्मार्टफोन की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं जो, अलग-अलग कंपनियों, कीमत और फीचर्स के हैं। यहां आप आसानी से देख सकेंगे कि, आपको स्मार्टफोन के लिए कौन से फीचर्स चाहिए और कितनी कीमत में चाहिए।

ये कंपनियां करेंगी फोन लांच :

जल्द ही सैमसंग (Samsung), Reliance Jio, रेडमी (Redmi), रियलमी (Realme), वीवो (Vivo), ओप्पो (OPPO) और Honor जैसी मानी जानी स्मार्टफोन कंपनियां अपने-अपने स्मार्टफोन्स (Upcoming Smartphones) लांच करेंगी, चलिए एक नजर डालें इनके फीचर्स, कीमत और लांच की तारीख पर। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह सभी स्मार्टफोन की कीमत 20-22,000 रूपये के अंदर ही है।

Samsung Galaxy A20s की कीमत और फीचर्स :

  • Samsung कंपनी ने 5 अक्टूबर को Galaxy A20s लांच किया है।

  • इस फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जो f/1.8 लेंस के साथ 13MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ सेकेंडरी सेंसर, 5MP डेप्थ सेंसिंग कैमरे दिए गए हैं।

  • फ्रंट कैमरा 8MP का दिया है।

  • इनको दो वेरिएंट 3GB RAM + 32GB स्टोरेज और 4GB RAM + 64GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है।

  • 3GB RAM + 32GB स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये से शुरू है।

  • Samsung Galaxy A20s में 720x1560 पिक्सल रेजोलूशन वाला 6.5 इंच का HD+ Infinity-V डिस्प्ले मिलेगा, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

  • Qualcomm Snapdragon 450 प्रोसेसर सहित ब्लैक, ग्रीन और ब्लू कलर में मिलेगा।

  • फोन में 4,000mAh की बैटरी के साथ 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, USB Type-C कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं।

Reliance Jio Phone 3 की कीमत और फीचर्स :

  • Reliance Jio कंपनी ने 14 अक्टूबर को Reliance Jio Phone 3 लांच करेगी।

  • इस फोन के बैक में LED फ्लैश के साथ 5 MP प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 2 MP कैमरा दिया है।

  • Reliance Jio Phone 3 की कीमत 4,500 रूपये है।

  • इनमें 2 GB RAM के साथ क्वाड कोर, 1.4 गीगाहर्ट्जमी डियाटेक दिया गया है।

  • इसका डिसप्ले 5 इंच (12.7 सेमी) का HD, 294 PPI और IPS LCD है।

  • फोन में 2800 mAh की बैटरी दी गई है।

Vivo V17 की कीमत और फीचर्स :

  • Vivo कंपनी ने 28 अक्टूबर 2019 को Vivo V17 लांच करेगी।

  • इस फोन के बैक में 24 + 8 + 5 + 2 MP क्वैड प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 16 MP + 2 MP ड्यूल कैमरा दिया है।

  • Vivo V17 की कीमत 24,990 रूपये है।

  • इसमें 6 GB RAM के साथ ऑक्टा कोर (2 GHz, dual core, 1.7 GHz hexa core) का स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर सहित दिया गया है।

  • Vivo V17 में 1080x2340 पिक्सल रेजोलूशन वाला डिसप्ले 6.39 इंच (16.23 सेमी) का HD, 403 PPI और IPS LCD दिया गया है।

  • फोन में 4000 mAh की फ़ास्ट चार्जिंग बैटरी दी गई है, साथ ही इसका USB पोर्ट Type-C का होगा।

  • इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस दिए गए हैं।

Xiaomi Redmi Note 8 Pro की कीमत और फीचर्स :

  • Xiaomi कंपनी 4 नवम्बर 2019 को Redmi Note 8 Pro लांच करेगी।

  • Xiaomi Redmi Note 8 Pro की कीमत 14,090 रूपये है।

  • इस फोन के बैक में 64 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP रेयर कैमरा और फ्रंट में 20 MP कैमरा दिया है।

  • - इसमें 6.53 इंच का डिसप्ले दिया गया है।

  • - फोन में Android v9.0 (Pie) ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Octa core (2.05 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) प्रोसेसर दिया गया है।

  • इसमें 6 GB RAM + 64 GB ROM के साथ Mali-G76 MP4 ग्राफिक्स दिए गए हैं।

  • इस फोन के बैक में फ्लैश LED वाला 64 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP क्वैड प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 16 MP + 2 MP ड्यूल कैमरा दिया है।

  • फोन में 4500 mAh की फ़ास्ट चार्जिंग बैटरी दी गई है, साथ ही इसका USB पोर्ट Type-C का होगा।

  • Note 8 Pro में 1080 x 2340 पिक्सल रेजोलूशन वाला डिसप्ले 6.53 इंच (16.59 सेमी) का HD, 395 PPI और IPS LCD दिया गया है।

  • इस 2 सिम स्लॉट के साथ कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस दिए गए हैं।

Realme XT Pro की कीमत और फीचर्स :

  • Realme कंपनी 5 दिसंबर 2019 को Realme XT Pro लांच करेगी।

  • Realme XT Pro की कीमत 22,999 रूपये है।

  • इस फोन के बैक में LED फ्लैश के साथ 64 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP क्वैड प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 32 MP कैमरा दिया है।

  • इसमें 1080 x 2340 पिक्सल रेजोलूशन वाला 6.4 इंच (16.26 cm) का HD डिसप्ले, 403 PPI और Gorilla Glass v5 दिया गया है।

  • फोन में Qualcomm Snapdragon 730G चिपसेट के साथ Octa core (2.2 GHz, Dual core, Kryo 470 + 1.8 GHz, Hexa Core, Kryo 470) प्रोसेसर दिया गया है।

  • इसमें 6 GB RAM + 64 GB ROM दी गई है।

  • इस फोन के बैक में फ्लैश LED वाला 64 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP क्वैड प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 16 MP + 2 MP ड्यूल कैमरा दिया है।

  • फोन में 4000 mAh की बैटरी के साथ Adreno 618 का ग्राफिक दिया गया है।

  • इस 2 सिम स्लॉट के साथ कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस दिए गए हैं।

Honor 9X की कीमत और फीचर्स :

  • Honor कंपनी 30 अक्टूबर 2019 को Honor 9X लांच करेगी।

  • Honor 9X की कीमत 14,190 रूपये है।

  • इस फोन के बैक में 48 MP + 2 MP ड्यूल प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 16 MP कैमरा दिया है।

  • इसमें 1080 x 2340 पिक्सल रेजोलूशन वाला 6.59 इंच (16.74 cm) का HD डिसप्ले दिया गया है।

  • फोन में Android v9.0 (Pie) ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ HiSilicon Kirin 810 प्रोसेसर दिया गया है।

  • इसमें 4 GB RAM + 64 GB ROM दी गई है।

  • इस फोन के बैक में फ्लैश LED वाला 64 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP क्वैड प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 16 MP + 2 MP ड्यूल कैमरा दिया है।

  • फोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com