कई देशों के बाद अब अमेरिका ने लगाई PIA के संचालन पर रोक

पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान की इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) पर बैन लगाने का ऐलान कर दिया है।
US bans PIA Airlines
US bans PIA AirlinesKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। बीते दिनों पाक की इंटरनेशनल एयरलाइंस के 150 पायलटों को प्लेन चलाने पर रोक लगा दी गई थी। क्योंकि, इन सभी पायलट्स पर फर्जी लाइसेंस रखने का आरोप लगा था। वहीं, अब अमेरिका ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। दरअसल, अमेरिका ने पाकिस्तान की इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) पर बैन लगाने का ऐलान कर दिया है।

डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन का कहना :

वहीं, इस मामले में अमेरिका के ट्रांसपोर्टेशन विभाग ने एक बयान जारी कर कहा है कि, पाकिस्तान के खुद अपने पायलटों के खिलाफ कदम उठाते हुए उनके लाइसेंस को रद्द कर दिया था। इतना ही नहीं इन सर्टिफिकेट को लेकर फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने भी चिंता जताई थी। PIA के बैन पर अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन का कहना है कि, हमारे द्वारा पाकिस्तानी इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) को अनुमति ​देने से जुड़ा फैसला बदल दिया है और अमेरिका में पाकिस्तानी इंटरनेशनल एयरलाइंस चार्टर फ्लाइट्स का संचालन भी अब रद्द कर दिया गया है।

कई देश लगा चुके हैं बैन :

बता दें, पाकिस्तानी इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के संचालन पर अमेरिका के अलावा वियतनाम, कुवैत, ईरान, जॉर्डन और यूएई जैसे कई मुस्लिम देश, यूरोप, ब्रिटेन और मलेशिया द्वारा भी पाकिस्तानी पायलटों पर बैन लगा दिया गया था। वहीं, यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी ने PIA के ऑथराइजेशन को 6 महीने के लिए निलंबित किया है। इसके अलावा यूरोपीय यूनियन सेफ्टी एजेंसी (EASA) द्वारा अपने 32 मेंबर देशों को निर्देश दिए गए हैं कि, वह भी तुरंत पाकिस्तान के पायलटों पर रोक लगा दें। हालांकि, इस मामले में अभी तक PIA का कोई बयान सामने नहीं आया है।

प्लेन क्रेश होने के बाद सामने आया सच :

बताते चलें कि, पाकिस्तान में एक कराची प्लेन क्रैश होने से इन सभी फर्जी पायलटों का पर्दा फाश हुआ था। इसी विमान हादसे के दौरान PIA जेट क्रैश हो से फ्लाइट में सवार 97 यात्रियों की मौत हो गई थी। तब जांच के दौरान सब खुलासा हुआ और पाक ने कई पायलटों पर रोक भी लगा दी थी। इसके अलावा पाकिस्तान ने ऐसे पायलट के खिलाफ भी कदम उठाया था जिनके लाइसेंस और क्वालिफिकेशंस को लेकर गलत जानकारियां दी गईं थीं।

कराची प्लेन क्रैश की रिपोर्ट सामने आने पर पता चला कि, PIA एयरलाइंस में पायलटों की नियुक्ति पॉलिटिकल प्रेशर और उनकी ही दखल से की जाती है। वहीं, साल 2019 की फरवरी में इस मामले की जांच शुरू हुई, तो खुलासा हुआ कि 262 पायलटों ने इस नौकरी की परीक्षा में अपनी जगह किसी अन्य व्यक्ति को भेज कर एग्जाम दिलवाई होकर पायलट बने। इसलिए इनके पास जरूरी फ्लाइंग अनुभव नहीं था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co