US फर्म करने जा रही टाटा ग्रुप की इस कंपनी में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश

अमेरिका स्थित ब्लैकरॉक रियल एसेट्स के नेतृत्व वाला एक गठजोड़ टाटा ग्रुप (Tata Power) की एक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल (Tata Power Renewables) एनर्जी में निवेश करेगा।
US फर्म करने जा रही टाटा ग्रुप की इस कंपनी में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश
US फर्म करने जा रही टाटा ग्रुप की इस कंपनी में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश Syed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। देश में पिछले कुछ सालों में काफी कंपनियों के बीच निवेश कर हिस्सेदारी हासिल करने की खबर सामने आई है। इस निवेश की मदद से कोई भी कंपनी अपने द्वारा बनाई गई योजना को पूरा करती है। वहीं, अब अमेरिका स्थित ब्लैकरॉक रियल एसेट्स के नेतृत्व वाला एक गठजोड़ टाटा ग्रुप (Tata Power) की एक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल (Tata Power Renewables) एनर्जी में निवेश करेगी।

टाटा पावर रिन्यूएबल में निवेश :

दरअसल, पिछले साल के दौरान कई कंपनियों ने निवेश किया है और इन कंपनियों में सबसे ऊपर रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड का नाम रहा है। वहीं, अब कई कंपनियां भी निवेश की तरफ बढ़ने लगी हैं। इसी रह पर चलकर अब अमेरिका स्थित ब्लैकरॉक रियल एसेट्स के नेतृत्व वाला एक गठजोड़ टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है। इस निवेश के माध्यम से कंपनी को 10% से अधिक इक्विटी की हिस्सेदारी प्राप्त होगी। जानकारी के लिए बता दें, टाटा पावर रिन्यूएबल, टाटा पावर की सब्सिडरी कंपनी है और यह दोनों ही टाटा ग्रुप (Tata Power) की कंपनियां हैं। इस निवेश की जानकारी कंपनी ने दी है।

टाटा पावर का बयान :

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर ने इस निवेश से जुड़ी जानकारी देते हुए एक बयान साझा किया है। इस बयान में कहा गया है कि, 'अबूधाबी स्थित निवेश कंपनी मुबाडाला इन्वेस्टमेंट कंपनी (मुबाडाला) भी गठजोड़ का हिस्सा है। टाटा पावर और मुबाडाला सहित ब्लैकरॉक रियल एसेट्स के नेतृत्व वाले गठजोड़ ने टाटा पावर की अनुषंगी इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल्स में निवेश करने के लिए एक पक्का समझौता किया है। मुबाडाला के साथ ब्लैकरॉक रियल एसेट्स, टाटा पावर रिन्यूएबल्स में 10.53 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए इक्विटी / अनिवार्य परिवर्तनीय साधनों के जरिये 4,000 करोड़ रुपये (52.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर) का निवेश करेगी, जिसका मूल इक्विटी मूल्यांकन 34,000 करोड़ रुपये होगा।’

निवेश पूरा होने का समय :

खबरों की मानें तो, बयान में यह कहा गया है कि, पूंजी निवेश का पहला अग्रीमेंट इसी साल यानी जून 2022 तक पूरा होने की उम्मीद की जा रही है। जबकि बचे शेष अग्रीमेंट या कहे राशि चालू कैलेंडर वर्ष के अंत तक पूरी करके निवेश किया जाएगा। मोइलिस एंड कंपनी इस डील के लिए टाटा पावर की वित्तीय सलाहकार बताई जा रही है। जबकि, ब्लैकरॉक रियल एसेट्स की वित्तीय सलाहकार जेपी मॉर्गन हैं। ज्ञात हो कि, टाटा पावर रिन्यूएबल्स भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक है। इसके एकीकृत परिचालन के तहत लगभग 4.9 गीगावॉट की रिन्यूएबल एनर्जी संपत्तियां हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co