Air India के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाई
Air India के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाईSocial Media

Air India के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाई, दिए रिफंड और जुर्माने के आदेश

टाटा समूह (Tata group) के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) के खिलाफ अमेरिका ने कार्रवाई की है। अमेरिका द्वारा कंपनी को रिफंड करने और जुर्माना लगाने के आदेश जारी किए गए है।

US action against Air India : जब भी किसी देश में काम करने वाली या अपनी सेवाएं देने वाली कोई कंपनी नियमों का उल्लंघन करती है तो, उस देश की सरकार उस कंपनी के खिलाफ एक्शन ले सकती है। भले ही कंपनी से वो गलती अनजाने में ही क्यों न हुई हो। वहीँ, अब ऐसा ही कुछ टाटा समूह (Tata group) के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) के साथ भी हुआ है। अमेरिका द्वारा कंपनी को रिफंड करने और जुर्माना लगाने के आदेश जारी किए है।

Air India के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाई :

दरअसल, अमेरिका द्वारा Tata group की एयरलाइन कंपनी Air India के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एयरलाइन को यात्रियों को 12.15 करोड़ डॉलर का रिफंड करने के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही एयरलाइन पर 14 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगा दिया है। इस मामले में अधिकारियों ने जानकारी दी है कि, Air India पर यह जुर्माना उड़ानों को रद्द करने और बदलने के चलते यात्रियों को हुई परेशानी के कारण लगाया गया है, यही कारण है कि, एयरलाइन को रिफंड करने के भी आदेश दिए गए हैं। खबरों की मानें तो इसमें से ज्यादातर मामले कोरोना काल के बताए जा रहे हैं।

अमेरिकी परिवहन विभाग का कहना :

बताते चलें, अमेरिकी परिवहन विभाग ने बताया है कि, Air India उन छह एयरलाइनों में शामिल है, जिन्होंने रिफंड के रूप में कुल 60 करोड़ अमरीकी डॉलर से अधिक का भुगतान करने पर मंजूरी दे दी है। वहीं, अमेरिकी अधिकारियों ने बताया है कि, 'अनुरोध पर रिफंड की एयर इंडिया की नीति परिवहन विभाग की नीति के विपरीत है। जो फ्लाइट रद्द करने या उड़ान में बदलाव के मामले में एयरलाइंस को कानूनी रूप से टिकट वापस करने के लिए बाध्य करती है। कंपनी कपर लगा यह जुर्माना और रिफंड Tata के Air India के अधिग्रहण से पहले का है।

Air India ने मांगा 100 दिनों से ज्यादा समय :

इस मामले में हुई जांच के बाद यह सामने आया है कि, Air India ने परिवहन विभाग द्वारा की गई इन 1,900 रिफंड शिकायतों में से आधे से ज्यादा का निपटारा करने के लिए 100 दिनों से ज्यादा का समय मांगा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com