अमेरिका ने वैक्सीनेटेड विदेशी नागरिकों के लिए यात्रा प्रतिबंध हटाया
अमेरिका ने वैक्सीनेटेड विदेशी नागरिकों के लिए यात्रा प्रतिबंध हटायाSocial Media

अमेरिका ने वैक्सीनेटेड विदेशी नागरिकों के लिए यात्रा प्रतिबंध हटाया

अब कई देशों ने यात्रा शुरू करने का फैसला कर लिया है। इसी कड़ी में अमेरिका ने आज से वैक्सीनेटेड विदेशी नागरिकों के लिए यात्रा प्रतिबंध हटा दिए।

राज एक्सप्रेस। पिछले साल कोरोना वायरस के कारण भारत सहित कई देशों में लॉकडाउन लागू किया था जिसके चलते सभी हवाई यात्राएं रद्द कर दी गई थीं। इस दौरान सभी एयरलाइन्स को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा। इसके अलावा कई बार उड़ानें रद्द भी की गईं, कभी प्लेन में कोरोना पेसेंट के मिलने के चलते तो कभी देश में बढ़े कोरोना के आंकड़ों के कारण। इन सब के बावजूद कई देशों में अब तक पूरी तरह हवाई यात्रा शुरू नहीं की गई हैं। हालांकि, अब कई देशों ने यात्रा शुरू करने का फैसला कर लिया है। इसी कड़ी में अमेरिका ने आज से वैक्सीनेटेड विदेशी नागरिकों के लिए यात्रा प्रतिबंध हटा दिए।

अमेरिका का बड़ा फैसला :

दरअसल, अमेरिका में बीते 21 महीनों से विदेशी यात्रियों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा हुआ था, लेकिन आज अमेरिका ने उन विदेशी यात्रियों के प्रवेश पर से यात्रा प्रतिबंध हटा दिया है। जिनको कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। अमेरिका ने यह विचार पूरे 21 महीनों के लंबे इंतज़ार के बाद हटाया है। अब अमेरिका की सरकार द्वारा उन सभी विदेशी वैक्सीनेटेड यात्रियों को अमेरिका की यात्रा करने की अनुमति मिल गई है। इस फैसले को एक बहुप्रतीक्षित फैसला बताया जा रहा है क्योंकि, अमेरिकी अधिकारी को विदेशी यात्रियों के लिए प्रतिबंध हटाने का लंबे समय से इंताजार था।

भारत में फसे अमेरिकियों को राहत :

बताते चलें, अमेरिका द्वारा लगाए गए इस प्रतिबंध के हटने से ऐसे अमेरिकियों को राहत मिली है जो, पहले इस प्रतिबंध के चलते भारत में फंस गए थे। यह प्रतिबंध कोरोना से रोकथाम को मद्देनजर रखते हुए कोरोना की देश में शुरुआत के साथ ही तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2020 की शुरुआत में ही लगा दिया गया था। इस दौरान अमेरिका में कोरोना की कई लहरें देखने को मिली है साथ ही वहां, मौत का आंकड़ा भी बहुत तेजी से बढ़ा था। वहीं, अब जब यह प्रतिबन्ध हैट चुका है तब भी अमेरिका में प्रवेश करने के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट साथ ले जाना अनिवार्य है।

व्हाइट हाउस का कहना :

इस बारे में व्हाइट हाउस का कहना था कि, 'आगामी आठ नवंबर से अमेरिका में प्रवेश करने की इजाजत होगी। पूरी तरह से टीका लगाए गए विदेशी आगंतुक आठ नवंबर से अमेरिका में प्रवेश कर सकेंगे।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com