BCCI
BCCIRaj Express

5963 करोड़ रुपए में वायकॉम-18 ने अगले पांच साल को खरीदे बीसीसीआई के मीडिया राइट्स

रिलायंस समूह की ब्रॉडकास्टिंग कंपनी वायकॉम-18 ने भारत में होने वाले घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों के प्रसारण लिए बीसीसीआई के मीडिया राइट्स खरीद लिए हैं।

हाईलाइट्स

  • पिछले साल की तुलना में इस बार प्रसारण का अधिकार पाने के लिए कम लगाई गई बोली

  • पिछली बार प्रसारण के अधिकार 6138.10 करोड़ रुपए में स्टार इंडिया ने खरीदे थे

  • अनुबंध हासिल करने में वायकॉम-18 को डिज्नी प्लस और सोनी स्पोर्ट्स ने दी कड़ी चुनौती

राज एक्सप्रेस । रिलायंस समूह के स्वामित्व वाली ब्रॉडकास्टिंग कंपनी वायकॉम-18 ने भारत में होने वाले घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों के प्रसारण लिए बीसीसीआई के मीडिया राइट्स 5 हजार 963 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं। गुरुवार को टेलीविजन और डिजिटल राइट्स की नीलामी की गई, जिसे वायकॉम-18 ने सबसे अधिक बोली लगाकर अपने नाम कर लिया।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वायकॉम 18 ने मुकाबलों के प्रसारण के अधिकार के लिए बीसीसीआई के साथ 2028 तक के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है। इसका मतलब है कि उसे 5 साल तक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों के प्रसारण का अधिकार होगा। इस अनुबंध में विमेंस टीम के घरेलू और इंटरनेशनल मैच भी शामिल रहेंगे।

पिछले साल की तुलना में इस बार कम लगी बोली

पिछले साल की तुलना में इस बार बोली कम लगाई गई। पिछली बार प्रसारण के अधिकार 6138.10 करोड़ रुपए में स्टार इंडिया ने खरीदे थे। स्टार इंडिया का अनुबंध इसी साल समाप्त हुआ है। वायकॉम-18 को डिज्नी प्लस और सोनी स्पोर्ट्स ने चुनौती दी, लेकिन रिलायंस समूह की यह कंपनी अंततः अनुबंध हासिल करने में सफल रही। बीसीसीआई ने पिछले साल आईपीएल मीडिया राइट्स के लिए भी ई-ऑक्शन कराया था, जबकि 2018 में बीसीसीआई राइट्स के लिए ऑफलाइन बोली आयोजित की गई थी।

​​​​​मार्च 2028 तक मिलेगा प्रसारण का अधिकार

मीडिया राइट्स के लिए बीसीसीआई ने ई-ऑक्शन आयोजित कराया। इसके तहत मीडिया राइट्स दो पैकेज में बिके। इनमें पैकेज-ए, टीवी के लिए है, जबकि पैकेज-बी डिजिटल और वर्ल्ड ब्रॉडकास्टिंग राइट्स के लिए था। ब्रॉडकास्ट साइकल सितंबर 2023 से शुरू होकर मार्च 2028 तक जारी रहेगा। इस दौरान लगभग 88 इंटरनेशनल मैच आयोजित किए जाएंगे। 2023 से 2028 के दौरान भारतीय टीम 88 मुकाबले खेलेगी। इनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 और इंग्लैंड के विरुद्ध 18 मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co