Air India में CMD का पदभार संभालेंगे 'विक्रम देव दत्त'

बीते महीनों के दौरान टाटा ग्रुप ने एयरलाइन के लिए लगाई बोली जीत कर Air India की कमान अपने हाथ में थाम ली है। वहीं, अब Air India कंपनी की बागडोर विक्रम देव दत्त के हाथ में दे दी गई है।
Air India में CMD का पदभार संभालेंगे विक्रम देव दत्त
Air India में CMD का पदभार संभालेंगे विक्रम देव दत्तSocial Media

राज एक्सप्रेस। घाटे का सामना कर रही एयरलाइन कंपनी Air India अपनी दिवालिया प्रोसेस से होते हुए अपने सही हकदार तक पहुंच गई है। जी हां, बीते महीनों के दौरान टाटा ग्रुप ने एयरलाइन के लिए लगाई बोली जीत कर Air India की कमान अपने हाथ में थाम ली है। इस बारे में जानकारी देते हुए रतन टाटा ने खुशी जाहिर करते हुए Air India का स्वागत भी किया था। वहीं, अब Air India कंपनी की बागडोर 'विक्रम देव दत्त' (Vikram Dev Dutt) के हाथ में दे दी गई है।

Air India के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक :

दरअसल, Air India कंपनी की बागडोर सँभालने के लिए शुक्रवार को Air India कंपनी में अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) के पद की नियुक्ति कर दी गई है। कंपनी में CMD के पद के लिए विक्रम देव दत्त (Vikram Dev Dutt) को चुना गया है। अब से विक्रम देव दत्त ही कंपनी की जिम्मेदारी उठाएंगे। बता दें, कंपनी को इस साल टाटा समूह को सौंप दिया जाएगा। सरकार ने 8 अक्टूबर 2021 को घोषणा कर जानकारी दी थी कि, 'टाटा समूह ने सबसे ज्यादा बोली लगा कर कंपनी को अपने नाम कर लिया था और कंपनी ने 18,000 करोड़ रुपये की बोली जीत ली है।

Air India का कहना :

Air India ने बताया है कि, 'विक्रम देव दत्त ने शुक्रवार को नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल से एयरलाइन का कार्यभार संभाला, जो अब तक एयर इंडिया के मामले देख रहे थे। विक्रम देव दत्त AGMUT (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के 1993 बैच के IAS अधिकारी हैं। विक्रम देव दत्त को एयरलाइन का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) नियुक्त किया गया है। उनका रैंक और वेतन अतिरिक्त सचिव स्तर का होगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com