AGR से परेशान मंगलम बिड़ला ने की टेलीकॉम सेक्रेटरी से मुलाकात

कोर्ट द्वारा मोहलत याचिका ठुकराए जाने के बाद AGR से परेशान होकर वोडाफोन-आइडिया के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने टेलीकॉम सेक्रेटरी अंशु प्रकाश से मुलाकात की।
Vodafone-Idea Chairman meets Telecom Secretary
Vodafone-Idea Chairman meets Telecom SecretaryKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • AGR से परेशान मंगलम बिड़ला ने की टेलीकॉम सेक्रेटरी से मुलाकात

  • कोर्ट द्वारा ठुकरा दी गई वोडाफोन-आइडिया की मोहलत याचिका

  • वोडाफोन-आइडिया ने बीते सोमवार 2,500 करोड़ रुपए का भुगतान किया

  • शुक्रवार तक 1,000 करोड़ रूपये भुगतान करने की बात कही

राज एक्सप्रेस। हाल ही में कोर्ट द्वारा एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) से जुड़े फैसले से परेशान होकर वोडाफोन-आइडिया ने कोर्ट से मोहलत मांगी थी जिसके ठुकराए जाने के बाद कोई और रास्ता न बचने के चलते वोडाफोन-आइडिया के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने टेलीकॉम सेक्रेटरी अंशु प्रकाश से मुलाकात करने का फैसला लिया था। मंगलम बिड़ला द्वारा आज दिन मंगलवार दिनांक 18 फरवरी को टेलीकॉम सेक्रेटरी अंशु प्रकाश से मुलाकात की।

बिड़ला और टेलीकॉम सेक्रेटरी की मुलाकात :

आज चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने टेलीकॉम सेक्रेटरी अंशु प्रकाश से मुलाकात की। हालांकि, इस मीटिंग में क्या बातचीत हुई इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इतना ही नहीं इस बारे कुमार मंगलम बिड़ला से पूछे जाने पर उन्होंने जवाब दिया कि, "अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कह सकता," हालांकि, वोडाफोन-आइडिया ने बीते सोमवार को ही दूरसंचार विभाग को AGR की रकम में से 2,500 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया था और बाकी बची रकम से 1,000 करोड़ रूपये का भुगतान शुक्रवार तक करने की बात कही थी।

वोडाफोन-आइडिया कंपनी का कुल AGR :

जानकारी के लिए बता दें कि, सभी टेलिकॉम कंपनियों में AGR की सबसे ज्यादा रकम वोडाफोन-आइडिया कंपनी की ही है। जी हां, कंपनी के कुल AGR की रकम 53,038 करोड़ रूपये है। जिसमें से कंपनी ने सोमवार को 2,500 करोड़ रुपए चुका दिए और शुक्रवार तक 1,000 करोड़ रुपए चुकाने की बात कही है। AGR की यह रकम दूरसंचार विभाग के आंकलन के मुताबिक सामने आई है। वहीं वोडाफोन-आइडिया द्वारा सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से की गई अपील को भी कोर्ट ने ठुकरा दिया है।

बैंक गारंटी जब्त करने की चेतावनी :

सुप्रीम कोर्ट द्वारा 14 फरवरी को सुनाये गए फैसले के अनुसार सभी टेलिकॉम कंपनियों को 17 मार्च तक एजीआर की रकम चुकाने के आदेश दिए गए हैं। यदि कंपनियां दी गई समय अवधि के अंदर ये रकम न चुका सकीं तो, सरकार इन कंपनियों की बैंक गारंटी जप्त कर सकती है। कोर्ट की इस चेतावनी के बाद सबसे ज्यादा खतरा वोडाफोन-आइडिया कंपनी को है क्योंकि, कंपनी के पास संचालन बंद करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा।

11700 कर्मचारी हो जाएंगे बेरोजगार :

वोडाफोन आइडिया, ब्रिटेन के वोडाफोन ग्रुप PLC और भारत के आइडिया सेल्युलर के बीच एक जॉइंट वेन्चर है, जो शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद सरकारी बकाया न चुका पाने वाली और ब्याज में अरबों का भुगतान करने के लिए सबसे कमजोर कंपनी है। यदि वोडाफोन-आइडिया कंपनी द्वारा संचालन बंद कर दिया गया तो, वोडाफोन-आइडिया में कार्यरत 11700 कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। इन कर्मचारियों की उम्मीद अब आज हुई इस मुलाकात पर टिकी हुई है। वहीं, Airtel कंपनी द्वारा AGR की रकम से 10000 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है और अधिक जानकारी के लिए - क्लिक करें

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co