Vodafone-Idea कंपनी ने लांच किया नया RedX प्लान

क्या आपको पता चला ? कि, Vodafone-Idea कंपनी ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए अपना एक नया लिमिटेड एडशिन प्लान लांच किया है। यदि आपको नहीं पता तो, जल्द यहाँ पढ़े क्या-क्या खास है इस नए प्लान में।
Vodafone-Idea RedX Plan
Vodafone-Idea RedX PlanKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • Vodafone-Idea कंपनी का नया लिमिटेड एडशिन प्लान

  • 999 रुपये की कीमत में मिलेगा बहुत कुछ

  • होटल या टिकिट की बुकिंग पर मिलेगा एक्स्ट्रा डिस्काउंट

  • Samsung India ऑनलाइन स्टोर से फोन खरीदने पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट

राज एक्सप्रेस। कुछ समय से सभी टेलिकॉम कंपनियां नुकसान में चल रही हैं, जिसके कारण सभी कंपनियां कोई न कोई खास प्लान या कोई नई सुविधाओं की पेशकश कर रही है, इसी के चलते Vodafone-Idea कंपनी ने भी अपना नया प्लान पेश किया है। कंपनी ने अपने नए प्लान को RedX नाम से लांच किया है। हालांकि यह एक लिमिटेड एडशिन प्लान है, लेकिन इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को बहुत सी सेवाएं दे रही है।

क्या है लिमिटेड एडशिन प्लान :

  • Vodafone-Idea कंपनी के लिमिटेड एडशिन प्लान की कीमत 999 रुपये है।

  • कंपनी नए RedX प्लान में अपने यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डाटा, 100 SMS की सुविधा तो देगी ही साथ ही इस कीमत में जो डाटा उपलब्ध कराएगी वो, 50 फीसदी तक फ़ास्ट स्पीड डाटा होगा।

  • इसी कीमत में कंपनी यूजर्स को इंटरनेशनल रोमिंग सर्विसेज, प्रीमियम कस्टमर सर्विस, एयरपोर्ट लाउंज का फ्री एक्सेस और कई एक्सक्लूसिव सेवाएं भी उपलब्ध कराएगी।

  • वहीं इस प्लान में यूजर्स नेटफ्लिक्स (बेसिक), अमेजन प्राइम, जी5 और वोडाफोन के वार्षिक सब्सक्रिप्शन का भी लाभ ले सकेंगे।

  • इस प्लान के अलावा इस प्लान में 7 दिन के लिए i-Roam पैक भी फ्री मिलेगा, जिसकी कीमत कंपनी ने अलग ही रखी है। कंपनी द्वारा इस कीमत को 2,999 रुपये रखा गया है।

  • इस कीमत में यूजर्स को एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस भी मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें ये सुविधा डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों एयरपोर्ट्स के लिए वैध होगी।

  • यह प्लान यूजर को एक बिलिंग साइकल में अनलिमिटेड डाटा उपलब्ध करा सकता है। साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी।

  • यदि कोई Vodafone RedX में Hotels.com द्वारा होटल बुक करता है तो, उसे मिलेगा अतिरिक्त 15 फीसद का फ्लैट डिस्काउंट। वही टिकिट बुकिंग पर मिलेगा 10% का डिस्काउंट।

  • कंपनी यूजर्स के लिए कुछ नई स्कीम भी लेकर आई है, इस स्कीम के तहत यदि यूजर किसी Samsung India ऑनलाइन स्टोर से फोन खरीदेगा तो उसे स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा। बता दें कि,यह ऑफर तब लागू होगा जब आप हर 6 महीने पर दो खरीदारी करते हैं।

39 रुपये का प्लान :

कंपनी ने इससे पहले कुछ ऑल राउंडर प्लान पेश किए थे। जिनमे, एक 39 रुपये का प्लान है। इन कीमत में कंपनी ने टॉकटाइम, 100MB डाटा और रेट कटर बेनिफिट्स उपलब्ध कराए हैं। इन प्लान की समय अवधि 28 दिन की रहेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com