AGR की किस्त जमा करते ही आया Vodafone-Idea के शेयर में उछाल

गुरुवार को Vodafone-Idea ने AGR की 1 हजार करोड़ रुपये की एक क़िस्त जमा की। जिसके बाद कंपनी के शेयर में उछाल देखने को मिला है।
Vodafone-Idea paid AGR installment
Vodafone-Idea paid AGR installment Kavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • गुरुवार को Vodafone-Idea ने की AGR की किस्त जमा

  • किस्त जमा करते ही आया Vodafone-Idea के शेयर में उछाल

  • शेयर में आया 5% से अधिक का उछाल

  • Vodafone-Idea कंपनी की है सबसे अधिक AGR की रकम

राज एक्सप्रेस। कोर्ट के फैसले के बाद बकाया एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) से परेशान टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आईडिया ने हाल ही में कोर्ट द्वारा याचिका ठुकराए जाने AGR की एक किस्त सरकार को जमा की। इस किस्त के तहत गुरुवार को कंपनी ने सरकार को 1 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया। वहीं, गुरुवार को ही कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली।

शेयर में आया उछाल :

दरअसल, कोर्ट के आदेश आने के बाद सबसे ज्यादा मुसीबत में Vodafone-Idea कंपनी ही है क्योंकि, Vodafone-Idea कंपनी के AGR की रकम सबसे अधिक है। हाल ही में कंपनी ने एक बयान में कहा था कि, कंपनी आने वाले शुक्रवार अर्थात 21 फरवरी को सरकार को अपने AGR की रकम 53,038 करोड़ रुपये में से कुछ रकम का भुगतान कर देगी। वहीं अब कंपनी ने अपने कहे अनुसार, AGR की रकम की 1 हजार करोड़ रुपये की एक किस्त जमा कर दी है। इस किस्त के चुकाने के बाद वोडाफोन-आइडिया के शेयर में तेजी देखने को मिली है। जी हां, सप्‍ताह के चौथे गुरुवार को कंपनी के शेयर में 5% से अधिक का उछाल आया था। जबकि एक दिन पहले कंपनी के शेयर 48% तक ही पहुंचे थे।

वन टाइम सेटलमेंट प्‍लान की पेशकश :

AGR के भुगतान को लेकर परेशान टेलीकॉम कंपनियों को देखते हुए पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने सरकार को वन टाइम सेटलमेंट प्‍लान पेश सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि, सरकार को टेलिकॉम कंपनियों के लिए AGR के अंतर्गत मूल राशि के भुगतान के लिए वन टाइम सेटलमेंट प्‍लान पेश करना चाहिए जिसे ब्याज और जुर्माने में छूट कंपनियों को रहत भी। बताए चलें कि, AGR की रकम में टेलीकॉम कंपनियों से लिए जाने वाले यूजेज और लाइसेंसिंग फीस शामिल होती है। वोडाफोन आइडिया के AGR की राशि में लाइसेंस फीस 28,309 करोड़ रूपये और एसयूसी 24,729 करोड़ रूपये है।

अन्य कंपनियों का AGR :

  • वोडाफोन-आइडिया के ऊपर 53 हजार करोड़ इस रकम में कंपनी की लाइसेंस फीस 28,309 करोड़ रूपये और एसयूसी 24,729 करोड़ रूपये शामिल है।

  • भारती एयरटेल पर 35 हजार करोड़ रुपये जिसमें से कंपनी ने किया 10,000 करोड़ रुपये का भुगतान। इस रकम में कंपनी की लाइसेंस फीस 21,882 करोड़ रूपये और एसयूसी 13,904 करोड़ रूपये शामिल है।

  • टाटा टेलिसविर्सिज पर 13,800 करोड़ रुपये इस रकम में कंपनी की लाइसेंस फीस 9,987 करोड़ रूपये और एसयूसी 3,836 करोड़ रूपये शामिल है।

  • BSNL पर 4,989 करोड़ रुपये

  • MTNL पर 3,122 करोड़ रुपये

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com