Volkswagen ने 2 लाख से ज्यादा कारों को किया रिकॉल

यदि आप के पास Volkswagen (फॉक्सवैगन) कंपनी की गाड़ी है तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। दरअसल जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen ने अपनी 2 लाख से ज्यादा कारों को रिकॉल किया है।
Volkswagen ने 2 लाख से ज्यादा कारों को किया रिकॉल
Volkswagen ने 2 लाख से ज्यादा कारों को किया रिकॉलSocial Media

राज एक्सप्रेस। यदि आप के पास Volkswagen (फॉक्सवैगन) कंपनी की गाड़ी है तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। दरअसल जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen ने अपनी 2 लाख से ज्यादा कारों को रिकॉल किया है। कंपनी ने बताया कि, कंपनी ने इन कारों को कुछ एयरबैग से संबंधित खराबी के चलते वापस बुलाया है। खबरों के अनुसार, कंपनी द्वारा रिकॉल की गई सभी कारें साल 2019 से 2022 में बनी हुई हैं।

2 लाख से ज्यादा कारों को रिकॉल :

दरअसल, कई बार कारों में बिक्री के बाद कुछ कमियां आ जाती हैं। जिसकी शिकायत ग्राहक कंपनी से करते हैंं। कंपनी ग्राहकों की शिकायत सुनते हुए उनकी कारों को वापस बुलाकर उसमें सुधार कर देती हैं। इस प्रोसेस को रिकॉल करना कहते हैं। अब तक कई कंपनियां अपने वाहनों को रिकॉल कर चुकी हैं। वहीं, अब जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen ने 2 लाख से अधिक कारों को रिकॉल किया है। इस मामले में सामने आई रिपोर्ट की मानें तो, इन कारों में ग्राहक एयरबैग को लेकर समस्या आने की शिकायत कर रहे थे। इसलिए कंपनी ने अपनी 2,22,892 से यूनिट्स कारों को ठीक करने के लिए वापस बुला लिया है। कंपनी ने ग्राहकों की सेफ्टी के लिहाज से ऐसा फैसला किया है।

क्यों किया वाहनों को रिकॉल :

बताते चलें, Volkswagen ने अपनी जिन कारों को रिकॉल किया है उसमें सभी एटलस एसयूवी (Atlas SUV) शामिल हैं। इसके अलावा अमेरिका के नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कुल 2,22,892 यूनिट्स रिकॉल इसलिए किया है क्योंकि, इन सभी कारों में साइड एयरबैग के संभावित खराबी आई थी और इनके एयरबैग खुलने में समय लग सकता है, जिससे ये कार में बैठने वालों को सुरक्षा का खतरा था। बता दें, ए-पिलर से सामने के दरवाजे तक वायर हार्नेस में आवाजाही के लिए कुछ जगह हो सकती है और यदि इसमें जंग लग गया तो, इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट प्रभावित हो सकता है। इसी के चलते एयरबैग खुलने में देरी हो सकती है।

इस दौरान तैयार की गई कारें :

बताते चलें, जिन कारों को रिकॉल किया गया है। उनमें से कुछ कारें साल 2019 के अक्टूबर और 2022 के फरवरी के बीच तैयार की गई है। इसमें Atlas FLका नाम शामिल है। जबकि, साल 2019 के अगस्त से मार्च 2020 के बीच बने Atlas मॉडल सहित साल 2019 सितंबर और 2022 फरवरी के बीच बने Atlas Cross Sport के मॉडल भी शामिल है। इन सब कारों को लेकर कंपनी ने मॉडलों के मालिकों को यह जांच करने के लिए कहा है। साथ ही उन्हें कहा है कि, 'कहीं उनके वाहनों के ड्राइवर डिस्प्ले पर एयरबैग चेतावनी का संकेत तो नहीं दिखाया जा रहा है। बहुत ही दुर्लभ मामले में, एयरबैग की समस्या के संकेत खिड़कियों की खराबी, लो स्पीड पर पार्किंग ब्रेक लगाने और दोषपूर्ण डोर सेंसर चेतावनियां भी हो सकते हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com