टाटा मोटर्स से 1300 वाणिज्यिक वाहन खरीदेगी वीआरएल लॉजिस्टिक्स
टाटा मोटर्स से 1300 वाणिज्यिक वाहन खरीदेगी वीआरएल लॉजिस्टिक्सSocial Media

टाटा मोटर्स से 1300 वाणिज्यिक वाहन खरीदेगी वीआरएल लॉजिस्टिक्स

देश की सबसे बड़े वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज गुरुवार को कहा कि लॉजिस्टिक्स सेवा कंपनी वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड उससे 1300 वाणिज्यिक वाहन खरीदेगी।

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़े वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज गुरुवार को कहा कि लॉजिस्टिक्स सेवा कंपनी वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड उससे 1300 वाणिज्यिक वाहन खरीदेगी। वीआरएल अपने वाहनों के बेड़े का विस्तार कर रही है। टाटा मोटर्स ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस सौदे के तहत वह वीआरएल को मध्यम एवं भारी क्षमता के साथ-साथ हल्के वाणिज्यिक वाहनों की भी आपूर्ती करेगी जो उसकी परिचालन की जरूरतों के लिए उपयुक्त हैं। इन वाहनों का चयन चालन की उन्नत योग्यता, ईंधन बचाने की उच्च क्षमता और स्वामित्व के कम कुल खर्च के आधार पर हुआ है।

टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय इकाई में बिक्री एवं विपणन के उपाध्यक्ष राजेश कौल ने इस सौदे पर खुशी जताते हुए कहा, ''मुझे विश्वास है कि हमारे वाहन उनके परिचालन में बड़ा महत्व लेकर आएंगे। टाटा मोटर्स में हम स्वामित्व की सबसे कम कुल लागत की पेशकश करने के लिये अपने वाहनों को बनाने का प्रयास करते हैं और हमारा सबसे व्यापक सर्विस नेटवर्क देश के सभी हिस्सों में उद्योग की सर्वश्रेष्ठ सर्विस सेवा सुनिश्चित करेगा।''

टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन 'पावर ऑफ 6' फिलोसॉफी पर डिजाइन और इंजीनियर किये जाते हैं, जिससे श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ड्राइविंग की योग्यता, परिचालन की कुल लागत, आराम और सुविधा तथा कनेक्टिविटी मिलती है। इस श्रृंखला में फ्लीट एज का स्टैण्डर्ड फिटमेंट आता है, जो फ्लीट के इष्टतम प्रबंधन के लिये टाटा मोटर्स का अगली पीढ़ी वाला डिजिटल समाधान है, जिससे अपटाइम और भी बढ़ता है और स्वामित्व का कुल खर्च कम होता है। टाटा मोटर्स अपनी प्रमुख पहल 'संपूर्ण सेवा' की पेशकश भी करती है, जो सर्विस की पेशकशों का एक समूह है और जिसमें रिपेयर टाइम एश्योरेन्स, ब्रेकडाउन असिस्टेन्स, बीमा और एक्सीडेंटल रिपेयर टाइम, ज्यादा वारंटी, और वाहन के रखरखाव तथा मरम्मत के लिये अन्य ऐड- ऑन सेवाएं शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com