दिल्ली हुई अनलॉक, कई शर्तों पर खुलेंगे राजधानी में साप्ताहिक बाजार

दिल्ली को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अनलॉक करते हुए कई शर्तो के आधार पर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी है।
Weekly markets will open in Delhi
Weekly markets will open in DelhiKavita Singh Rathore -RE

दिल्ली: गुरूवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट की बैठक के बाद लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने काम पर लौटने का आग्रह किया था। वहीं, अब मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली को अनलॉक करने की भी घोषणा कर दी है। हालांकि, दिल्ली में इस अनलॉक के लिए कई शर्ते रखी गई है। जिनके आधार पर सरकार ने दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी है।

ट्रायल बेसिस पर खुलेंगे साप्ताहिक बाजार :

दरअसल, दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति दे तो दी है परन्तु यह ट्रायल बेसिस पर दी गई है। यानि कि, इन बाजारों को मात्र एक सप्ताह के लिए खोलने की ही अनुमति दी गई है। इस दौरान भी सभी व्यापारियों ग्राहकों को कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा बताते गए सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य है।

अन्य लोगों को मिली अनुमति :

बताते चलें, दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने साप्ताहिक बाजारों के साथ ही होटल, हॉस्पिटैलिटी सेवाओं और फेरीवालों को भी दोबारा काम करने की अनुमति दी है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने रात के समय लगे कर्फ्यू को भी खत्म करने के आदेश दे दिए हैं। बता दें, दिल्ली में अभी तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहता था। वहीं, अनलॉक-3 के तहत दिल्ली सरकार ने होटलों को अस्पतालों से न जुड़ कर बल्कि समान्य कामकाज शुरू करने की अनुमति भी दे दी है। अब फेरीवाले भी बिना किसी समयसीमा के काम कर सकेंगे।

दिल्ली सरकार उम्मीद :

बताते चलें, दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फ़िलहाल इन सभी को खोलने की अनुमति ट्रायल बेसेस पर दी है। यह सभी मार्केट, होटल एक सप्ताह के लिए एहतियाती उपायों और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोले जाएंगे। दिल्ली सरकार को उम्मीद है कि, अनलॉक -3 के तहत इन अनुमति के आधार पर दिल्ली की अर्थव्यवस्था एक बार फिर पटरी पर आ जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com