क्या 'ब्लैक फ्राइडे' एक धूमधाम से मनाया जाने वाला इवेंट है ?

हर साल अमेरिका सहित कई देशो में शुक्रवार' का दिन 'ब्लैक फ्राइडे' के रूप में मनाया जाता है। वहीं US में नवंबर के आखिरी गुरुवार को थैंक्सगिविंग डे के बाद एक इवेंट के लिए मनाया जाता है ब्लैक फ्राइडे।
'Black Friday'
'Black Friday' Social Media

हाइलाइट्स :

  • 'शुक्रवार' का दिन 'ब्लैक फ्राइडे' के रूप में मनाया जाता है

  • US में नवंबर के आखिरी गुरूवार को मनाया जाता है थैंक्सगिविंग डे

  • एक इवेंट के लिए मनाया जाता है 'ब्लैक फ्राइडे'

  • अमेरिका, कनाडा के अलावा अनेक देशो में भी मनाया जाने लगा है 'ब्लैक फ्राइडे'

राज एक्सप्रेस। शायद यह बात बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि, पूरे संसार में आज का दिन अर्थात 'शुक्रवार' का दिन कई देशों में 'ब्लैक फ्राइडे' के रूप में मनाया जाता है। आप सोच रहे होंगे कि, 'ब्लैक फ्राइडे' मतलब शायद कुछ बुरा हुआ हो इसलिए, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। इसे एक तरह के अच्छे इवेंट के लिए मनाया जाता है, जो खास तौर पर लड़कियों को काफी पसंद होता है। क्या आप सोच पाए कि, हम किस मुद्दे पर बात कर रहे हैं ? यदि नहीं तो चलिए, हम ही आपको बता देते हैं।

इस इवेंट के रूप में मनाया जाता है 'ब्लैक फ्राइडे' :

दरअसल, यह एक शॉपिंग का सप्ताह माना गया है और इसकी शुरूआत थैंक्सगिविंग डे से होती है। इसे एक बहुत बड़े "शॉपिंग इवेंट" के रूप में मनाया जाता है। यह "शॉपिंग इवेंट" अमेरिका में 'ब्लैक फ्राइडे' के नाम से बहुत ही खास अंदाज में मनाया जाता है। इस इवेंट में अनेक रिटेलर्स कंपनियां अपने-अपने प्रोडक्ट की सेल ले कर आती है। जहां काफी आकर्षक डिस्काउंट दिए जाते हैं। माना जाता है कि, इस 'ब्लैक फ्राइडे' सेल में ज्यादातर लोग क्रिसमस की शॉपिंग करते हैं।

'ब्लैक फ्राइडे' का इतिहास :

अगर हम इस दिन के इतिहास को देखेंगे तो, हम पाएंगे की इस दिन को ख़ुशी के तौर पर नहीं मनाया जाता था, बल्कि ब्लैक फ्राइडे शब्द का इस्तेमाल आर्थिक संकटों को जोड़कर हुआ था। अमेरिका में 24 सितंबर 1869 को गोल्ड मार्केट बुरी तरह क्रैश हो गया था और 24 सितंबर 1869 को ही 'ब्लैक फ्राइडे' कहा गया था। इस मार्केट के क्रश होने की वजह यह थी कि, दो फाइनेंसर्स, जय गोल्ड और जिम फिस्क ने मिलकर बहुत अधिक मात्रा में सोना खरीद लिया था, फिर 24 सितंबर 1869 अर्थात शुक्रवार के दिन पूरा स्टॉक मार्केट ठप्प पड़ गया और बहुत से लोग बैंकरप्ट हो गए जिससे उन्हें दिवालिया घोषित कर दिया गया था।

क्या है थैंक्सगिविंग डे :

हालांकि थैंक्सगिविंग डे हर जगह नहीं मनाया जाता है, लेकिन अमेरिका में इसे बहुत ही धूमधाम से मान्य जाता है। अमेरिका में हर साल नवंबर महीने के आखिरी गुरुवार को थैंक्सगिविंग डे के रूप में मनाया जाता है और इस दिन सभी दोस्त और रिश्तेदार एक दूसरे से मिलते हैं। एक दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं और एक अच्छा यादगार समय जिसे क्वालिटी टाइम कहा जा सकता है, एक दूसरे के साथ बिताते हैं। फिर इस दिन के बाद जो शुक्रवार आता है, उसे "ब्लैक फ्राइडे" के दिन के रूप में मानते हुए बहुत सारी शॉपिंग की जाती है।

अन्य देशों में भी मनाया जाता है "ब्लैक फ्राइडे" :

हालांकि, इस दिन को सेलिब्रेट करने की शुरुआत अमेरिका, कनाडा में हुई थी, लेकिन अब इसे अनेक देशो में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। जिसका फायदा अनेक कंपनियों को मिलता है क्योंकि अमेजन जैसी ऑनलाइन कंपनियों की सेल सभी देशों के लिए होती है और इससे भारत सहित कई देशो से जमकर शॉपिंग की जाती है।

अन्य मान्यता :

खबरों के अनुसार, इस दिन को सेलिब्रेट करने की अन्य मान्यता भी है, बताया जाता है कि, साल 1966 में प्रिंट में अमेरिकन Philatelist मैग्जीन में एक विज्ञापन छापा था जिसके बाद से ही यह शब्द चलन में आया। जिसे 1980 के बाद से पूरे अमेरिका में रिटेलर्स द्वारा थैंक्स गिविंग सेल्स के रूप में लिया गया। तब से आज तक कंपनियां लगातार इस दिन अपनी-अपनी सेल लेकर आ रही हैं।

Xiaomi की Black Friday सेल :

चीन की जानी-मानी कंपनी Xiaomi ने भारत में लेकर आई है अपनी Black Friday सेल। कंपनी अपनी इस सेल में Xiaomi के सभी प्रोडक्ट्स पर छूट देगी। यह सेल 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगी। कंपनी की यह सेल Mi.com, Mi Home, Flipkart और Amazon India सहित ऑफलाइन पार्टनर स्टोर पर चलेगी।

मिलेंगे यह प्रोडक्ट्स :

ब्लैक फ्राइडे सेल में कंपनी के आकर्षक प्रोडक्ट्स जैसे- MI TV 4X (55 इंच) 2020, Xiami Mi A3, Redmi Note 7 Pro, POCO F1, Redmi K20 Pro, Mi Headphone Comfort, Mi Bluetooth Speaker 2, Mi LED Smart Bulb, Mi Router 3C, Mi Security Camera Basic 1080P, Mi In-Ear Headphones Basic, Mi Pocket Speaker 2, Mi VR Play and Mi VR Play 2, Mi Car Charger, Mi WiFi Repeater 2, Mi USB Cable Cable (80cm), Mi Air Purifier 2जैसे प्रोडक्ट्स सस्ते मिलेंगे। इतना ही नहीं इस सेल में HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com