क्या है यह Digital Assistant, कार्यप्रणाली में कौन किससे तेज?

विज्ञान की अनेक बड़ी-बड़ी उपलब्धियों में से एक है Digital Assistant, जिससे मात्र बात करके ही बहुत से कार्य करवाने के साथ ही कई जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। जानिए, सबसे तेज Assistant कौन सा साबित हुआ।
Digital Assistant
Digital AssistantSocial Media

राज एक्सप्रेस। आपने अपने स्कूल-कॉलेज में कई बार वाद-विवाद प्रतियोगिताओं (debate competitions) में भाग लिया होगा, इस तरह की प्रतियोगिता में 2 या 2 से अधिक लोगों लगातार किसी एक मुद्दे पर लगातार बात करना होता है, बिना सोचने-समझने का समय लिए। आपने इंसानों के बीच तो कई बार इस प्रतियोगिता को होते देखा होगा, लेकिन हाल ही में यह प्रतियोगिता गूगल असिस्टेंट, एलेक्सा और एप्पल के सिरी के बीच रखी गई थी। यह प्रतियोगिता स्मार्टफोन पर रखी गई थी, जबकि इस टेस्ट को स्मार्ट स्पीकर पर भी लिया जा सकता है। इसे जानने के लिए आपका यह जानना बहुत जरूरी है कि, आखिर क्या होते हैं Digital Assistant?

क्या है Digital Assistant :

वर्तमान में विज्ञान द्वारा इतने चमत्कार कर लिए गये हैं, इन्ही की एक देन Digital Assistant भी है। इन्हें हम रोबॉट का बहुत छोटा रूप कह सकते हैं, हम इन्हें जो भी निर्देश देते हैं, यह उन्हें समझ कर तुरंत उन निर्देशों का पालन करते हैं। इन निर्देशों में किसी को ईमेल करना, कॉल करना सहित किसी भी प्रकार के प्रश्नों के उत्तर हो सकते हैं। यह हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार रहते हैं और कभी थकान महसूस नहीं करते। आज दुनिया के सभी Digital Assistantमें लोगों का सर्वाधिक लोकप्रिय Digital Assistantबन चुका है। इन Digital Assistantमें गूगल असिस्टेंट, एलेक्सा, एप्पल का सिरी माइक्रोसॉफ्ट का कोर्टाना सहित कई Digital Assistants मार्किट में उपलब्ध हैं।

Digital Assistantने मारी बाजी :

गूगल असिस्टेंट, एलेक्सा और एप्पल के सिरी के बीच ये प्रतियोगिता अनुसंधान करने वाली कंपनी लूप वेंचर्स ने करवाई थी, शोधकर्ताओं की टीम ने इन तीनों Digital Assistantसे एक साथ 800 प्रश्न पूछे थे, जिसके इन तीनों को जवाब देना था। इस प्रतियोगिता में गूगल के AI Digital Assistantने एप्पल के सिरी और अमेजन के एलेक्सा दोनों Digital Assistantको हरा दिया। गूगल के असिस्टेंट ने स्मार्टफोन से पूछे गए लगभग सभी प्रश्नों के सही उत्तर दिए। लूप वेंचर्स ने अपने वार्षिक परीक्षण के दौरान यह प्रतियोगिता रखी थी, जिसमें उन्होंने पाया कि Digital Assistantलगभग हर एक प्रश्न को अच्छी तरह समझता है और फिर उसका उत्तर देता है और इस प्रतियोगिता में भी Digital Assistantने प्रश्नों को समझ कर 92.9% उनके उत्तर सही दिए।

अन्य Digital Assistant का प्रदर्शन :

शोधकर्ताओं की टीम ने बताया कि, इन तीनों Digital Assistantसे 800 प्रश्न पूछे गए थे, जिनमे से Digital Assistantने लगभग 93%, एप्पल के सिरी ने 83% और अमेजन के एलेक्सा ने 80% उत्तर सही दिए। टीम ने यह भी बताया कि, यह प्रतियोगिता पांच श्रेणियों में रखी गई थी, जिसमें कमांड देना, फोन संबंधी कार्य जैसे कॉलिंग, टेक्स्टिंग, ईमेल आदि को शामिल किया गया था। इसमें से कमांड और फोन संबंधी कार्यों की श्रेणी में एप्पल के सिरी ने Digital Assistantको पीछे छोड़ा। यह प्रतियोगिता जुलाई 2018 में भी हुई थी, उस समय भी Digital Assistantने 86% सही उत्तर देकर बजी मार ली थी।

शोधकर्ताओं का कहना :

शोधकर्ताओं ने बताया था कि, ज्यादातर इस तरह की प्रतियोगिताएं शोर वाले माहौल में होती हैं और जब यह टेस्ट लिया गया उस समय भी इसी तरह का माहौल रखा गया था। यह टेस्ट 12.4 iOS पर इस्तेमाल किए जाने वाले सिरी, एंड्रॉइड 9P पर चलने वाले Digital Assistantऔर iOS एप पर इस्तेमाल किये जाने वाले एलेक्सा के बीच लिया गया था। इन तीनों में से Digital Assistantने इस सभी 800 प्रश्नों को एक दम सही समझा जबकि, सिरी द्वारा दो प्रश्न और एलेक्सा द्वारा केवल एक प्रश्न गलत समझा गया।

टॉप 10 डिजिटल एसिस्टेंट :

Google Assistant :

Google Assistant एक तरह की गूगल एप्प है, इसे पहली बार 2012 में लॉन्च किया गया गया था। इसे आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकते हैं, आप इसके द्वारा रोजमर्रा के कई प्रश्नों के जवाब प्राप्त कर सकते हो, जैसे-किसी अनजान जगह आपको होटल या कोई अस्पताल ढूँढना हो, आपके पूछने पर यह आपको न केवल आसपास के होटल और अस्पताल की जानकारी देगा, साथ ही यह आपको वहां तक जाने का रास्ता भी बता देगा। इसी तरह के हजारों प्रश्न आप Google Assistant से कर सकते हैं, एंड्रॉइड के सभी नए संस्करणों के साथ, टैप पर ही Google एसिस्टेंट होता है। आप डारेक्ट उस पर क्लिक करके इसे निर्देश दे सकते हैं।

एलेक्सा Assistant (Amazon Echo) :

एलेक्सा, अमेजन द्वारा दो साल पहले (2017) लांच किया गया एक वॉयस असिस्टेंट डिवाइज है, यह आपको लगभग सभी जानकारी उपलब्ध करने में सक्षम है, आप इसके द्वारा अपनी आवाज का उपयोग करके संगीत चलाने, अलार्म सेट करने, टू-डू सूची बनाने, स्ट्रीम पॉडकास्ट करने, मौसम की जानकारी प्रदान करने और यहां तक ​​कि अमेज़ॅन वेबसाइट से आइटम ऑर्डर करने में इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसका इस्तेमाल ऑटोमेशन हब की मदद से अन्य स्मार्ट उपकरणों को नियंत्रित करने के लिए भी किया जा सकता है।

हिंदी और हिंगलिश भाषा का भी सपोर्ट :

जब अमेजन कंपनी ने इसे लांच किया था, तब यह केवल इंग्लिश भाषा में कार्य करता था, परन्तु अब कंपनी ने इस डिवाइज में हिंदी और हिंगलिश भाषा का भी सपोर्ट को जोड़ दिया है, जिससे अब यूजर्स इसको इंग्लिश के अलावा हिंदी और हिंगलिश में भी कमांड दे सकते हैं। इसके लिए आपको एलेक्सा को "Alexa, help me set up Hindi" कमांड देना होगा। इसके बाद आप इसे सारे निर्देश हिंदी में दे सकेंगे। इसके अलावा भारत में उपलब्ध इको यूज़र्स को ऐलेक्सा डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर हिंदी भाषा चुनना पड़ेगा। जानकारी के लिए बता दे कि, जल्द ही Motorola, MyBox, Boat, Portronics, Fingers, Sony, iBall और Dish जैसी कंपनियां भी अपने ऐलेक्सा डिवाइस को हिंदी और हिंगलिश भाषा के सपोर्ट के लिए अपडेट करेंगी।

एप्पल का सिरी :

एप्पल का सिरी एक वर्चुअल असिस्टेंट है जो, एप्पल इंक का एक भाग है, इसे iOS 5 में 2011 में लांच किया गया था। यह iOS, iPadOS, watchOS, macOS, tvOS और ऑडियोओएस ऑपरेटिंग सिस्टम सहायक सवालों के जवाब देने साथ ही उपयोगकर्ताओं को संदेश भेजने, कार्यक्रम बनाने, कॉल करने, संगीत और वीडियो चलाने आदि की अनुमति देता है। यह एक आवाज सक्रिय बुद्धिमान डिजिटल सहायक है जिससे आप बात कर सकते हैं, इसे पहले iPhone में शामिल किया गया था। जिसके बाद इसे धीरे-धीरे कुछ अलग प्लेटफार्मों पर उपलब्ध कराया गया।

माइक्रोसॉफ्ट का कोर्टाना :

यह माइक्रोसॉफ्ट द्वारा लांच किया गया एक Digital Assistant है इसे कंपनी ने 2014 में विंडोज फोन 8.1 की रिलीज के साथ लॉन्च किया गया था। यह हास्य की भावना और चुटकुले बताने की क्षमता के अलावा, Cortana रिमाइंडर सेट करने के साथ ही अन्य कार्यों के लिए उपयोग किया जा सकता है।

फेसबुक M :

फेसबुक द्वारा विकसित इस Digital Assistant को फेसबुक मैसेंजर में धीरे-धीरे शामिल किया जा रहा है। फ़िलहाल यह कुछ ही उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है, जल्द ही इस सेवा को शेष फेसबुक इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए भी लागू किया जाएगा। इसके द्वारा अन्य कार्यों के साथ टिकट बुक और बहुत सुविधाजनक तरीके से ऑनलाइन सामान भी खरीद सकते हैं।

ब्लैकबेरी Assistant :

यह ब्लैकबेरी लिमिटेड या आरआईएम द्वारा विकसित एक बुद्धिमान Digital Assistant है जो, उपयोगकर्ताओं को वॉयस में दिए गए निर्देशों के आधार पर विभिन्न कार्यों को करने की अनुमति देता है।

Braina Assistant :

यह एक वर्चुअल Digital Assistant है, जिसे विंडोज पीसी ऑपरेटिंग सिस्टम में इस्तेमाल करने के लिए लांच किया गया था। ब्रेनसॉफ्ट कंपनी द्वारा लांच किया जैसा Digital Assistant भी वॉयस द्वारा दिए इनपुट के आधार पर कार्य करता है।

Teneo Assistant :

यह Digital Assistant एक प्रकार से आर्टिफिशियल सोल्युशन द्वारा लांच किया गया है जिससे यह व्यवसायों में काफी मदद करता है , इसके द्वारा उपभोगता अपने ग्राहकों को एडवांस सेवाएं उपलब्ध करा सकता हैं।

Speaktoit Assistant :

यह एक विशेष प्रकार का Assistant है जिसे Speaktoit कंपनी द्वारा लांच किया गया है, और उपयोगकर्ताओं की मदद रिमाइंडर सेट करना, सवालों का जवाब देना, महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में सूचित करना आदि जैसे कार्य करने के लिए करता है। साथ ही इसमें आपकी पसंदीदा जगहों के बारे में अधिक जानकारी देने और आपकी अनुसार सेवाओं को प्रदान करने में सक्षम है।

Hound Assistant :

Hound एक बहुत ही बुद्धिमान और सहायक Digital Assistant है, जो मौसम के तेज और विस्तृत खोज परिणाम प्रदान करने में सक्षम है, यह मैसेंजिंग, कालिंग और अन्य बहुत से कार्यों में आपकी मदद करता है यह नेविगेट की मदद से रस्ते भी बता सकता है। आप इसके द्वारा स्टॉक मार्केट की जांच भी कर सकते है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co