Digital Transaction
Digital TransactionKavita Singh Rathore -RE

देश में बढ़ते Digital Transaction के बीच समझे क्या है Net Banking

Net Banking (नेट बैंकिंग) या इंटरनेट बैंकिंग Digital Transaction का वो तरीका है, जिसके अंतर्गत आप कही भी आसानी से मनी ट्रांसफर और पेमेंट कर सकते हैं।

Net Banking (नेट बैंकिंग) या इंटरनेट बैंकिंग Digital Transaction का वो तरीका है, जिसके अंतर्गत आप कहीं भी आसानी से मनी ट्रांसफर और पेमेंट कर सकते हैं। यह बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली एक फ्री सेवा है। इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ इंटरनेट के जरिये छोटी से बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप Net Banking के द्वारा कभी भी अपने अकाउंट की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हो। जैसे- आपके अकाउंट में कितने रूपये हैं, आपने लास्ट ट्रांजेक्शन कब किया आदि। हम सरल शब्दों कहें तो, Digital Transaction में Net Banking का बहुत बड़ा योगदान है। अगर आप जानना चाहते हैं, क्या है Net Banking......तो पढ़ें....

शरुआत से अब तक:

बैंकों ने जब Net Banking सुविधा देने की शुरुआत की, तब लोगों को थोड़ी मुश्किल होती थी, क्योंकि Net Banking के लिए उन्हें बैंक जाना पड़ता था। वहां जाकर उन्हें Net Banking के लिए अलग से एक फॉर्म भरना पड़ता था, लेकिन अगर हम बात करें आज की तो, अब ऐसा कुछ नहीं रह गया है। यूजर जब अपना बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक जाकर फॉर्म भरता है तो उसी में एक ऑप्शन होता है, Net Banking का। उसे टिक करने से आपको अकाउंट खुलते ही, Net Banking का यूजर आई डी भी प्राप्त हो जाता है। आप Net Banking के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं।

Net Banking से मनी ट्रांसफर करने के तरीके:

NEFT (National Electronic Fund Transfer)

RTGS (Real Time Gross Settlement)

IMPS (Immediate Payment Service)

NEFT (National Electronic Fund Transfer):

NEFT एक तरीका है, जो Net Banking के अंतर्गत आता है। इसकी शुरुआत 2015 में हुई थी। इससे फण्ड ट्रांसफर करना बहुत ही आसान है। NEFT की प्रोसेस नेट बैंकिंग की अन्य प्रोसेसो की तुलना में थोड़ा स्लो है। क्योंकि इस प्रोसेस में बेनिफिशरी बनाने के 24 घंटों बाद ही कोई ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। NEFT द्वारा थर्ड पार्टी (किसी अन्य बैंक) फण्ड ट्रांसफर करने में ट्रांसफर फण्ड के हिसाब से फीस लगती है। NEFT से फण्ड ट्रांसफर करने के लिए उपभोक्ता के बैंक अकाउंट नंबर, बैंक ब्रांच, IFSC कोड की जानकारी होना अनिवार्य है। यह थर्ड पार्टी ट्रांसफर सर्विस एक्टिवेट होने पर ही कार्य करता है। इसके द्वारा आप केवल सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक ही फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं।

RTGS (Real Time Gross Settlement) :

RTGS फण्ड ट्रांसफर करने की Net Banking के अंतर्गत आने वाली एक फ़ास्ट सेवा है। यह NEFT से काफी फ़ास्ट कार्य करता है। इसके द्वारा आप 30 मिनिट में फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं। RTGS का इस्तेमाल ज्यादातर 2 लाख रूपये से ज्यादा का फण्ड ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है। इसका एक फायदा यह होता है, अगर किसी कारणवश आपका फण्ड ट्रांसफर न हो पाए तो वो फण्ड आपके अकाउंट में वापस आ जाता है। RTGS से फण्ड ट्रांसफर करने के लिए उपभोगता के अकाउंट नंबर, बैंक ब्रांच, IFSC कोड की जानकारी होना अनिवार्य है। इसके द्वारा आप सुबह 8:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा शनिवार को केवल 12 बजे तक ही फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके द्वारा फण्ड ट्रांसफर करने पर फीस लगती है।

IMPS (Immediate Payment Service) :

जैसा कि नाम से पता चलता है कि, IMPS एक ऐसी प्रोसेस है। जिसके द्वारा आप तुरंत (Immediate) फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं। इस प्रोसेस की खासियत यह है कि, इस प्रोसेस की कोई समय सीमा नहीं है। आप इस प्रोसेस से 24 घंटे में कभी भी फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं। इस प्रोसेस में भी आपको फण्ड के हिसाब से फीस लगती है।

Net Banking की प्रोसेस:

स्टेप 1. आपको सबसे पहले अपने बैंक के Net Banking की साइट (पेज) को ओपन करना होगा।

स्टेप 2. ओपन किये पेज में आपको Retail/Personal Banking/User और Corporate Banking/User के ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमे से आप उसका चुनाव करेंगे, जिसकी आपके पास अथॉर्टी होगी ।

स्टेप 3. किसी एक का चुनाव करते ही, आपके सामने लॉगिन पेज ओपन हो जाएगा, जहाँ आप अपना यूजर आई डी और साइन इन पासवर्ड लिख कर लॉगिन करेंगे ।

(Note - अगर आपको अपने बैंक अकॉउंट से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो, आप यही से उसे प्राप्त कर सकते हैं, अन्यथा अगर आपको कोई ट्रांजेक्शन करना है तो, आपको स्टेप 6 का भी पालन करना होगा। )

स्टेप 6. अब आपको अपना यूजर आई डी एक बार फिर से डाल कर लॉगिंग पासवर्ड डालना होगा तब ही आप किसी भी वस्तु या सेवा का भुगतान या कोई ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।

Net Banking के फायदे:

- आपके समय की काफी बचत होती है।

- आप Net Banking द्वारा बिना बैंक जाये, सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

- Net Banking के द्वारा आप Fixed Deposit (FD) करने के साथ ही नया खाता खोल सकते हैं।

- इसके द्वारा आप मोबाइल रिचार्ज करने के अलावा किसी भी वस्तु या सेवा (ऑनलाइन शॉपिंग या टेक्स) का भुगतान कर सकते हैं।

- Net Banking की सुविधा से आप रेलवे, प्लेन या मूवी की टिकिट की बुकिंग भी कर सकते हैं।

- आप डिमांड ड्राफ्ट(DD) के लिये फॉर्म भरने या चेक बुक आर्डर करने में भी Net Banking का इस्तेमाल कर सकते हैं।

- Net Banking से आप बिना बैंक जाये या बीना पास बुक देखे, अपने पुराने ट्रांजेक्शन की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

Net Banking के नुकसान:

- Net Banking का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि, अगर आप अपना यूजर आई डी लॉग आउट करना भूल जाते हैं तो, उसे कोई भी एक्सेस कर सकता है।

- जैसा कि Net Banking के नाम से ही पता चलता है कि, आप Net Banking का इस्तेमाल बिना इंटरनेट के नहीं कर सकते हैं।

- ट्रांजेक्शन के दौरान सर्वर डाउन होने से नेट बैंकिंग द्वारा किये जा रहे ट्रांजेक्शन से आप को समय के नुकसान का सामना करना पड़ा सकता है।

- Net Banking करते समय आपके बैंक अकाउंट के हैक होने का ख़तरा रहता है।

सावधानियां:

- नेट बैंकिंग करते समय आप अपने पासवर्ड की गोपनीयता बनाये रखे । इसके अलावा ध्यान पूर्वक अपना अकाउंट लोग आउट करें।

- किसी भी तरह के प्रचार या ऑफर पर गलती से भी क्लिक न करें।

- अगर आपको नेट बैंकिंग से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए तो, आप अन्य किसी से जानकारी लेने के वजह सीधे अपने बैंक से संपर्क करें।

- इंटरनेट कनेक्शन का पूरा ध्यान रखें।

- पेमेंट करते समय अपना पासवर्ड कहीं भी सेव न करें।

- फर्जी कॉल्स से बचे। इसके अलावा फर्जी कॉल्स आने पर उनके द्वारा कोई भी जानकारी मांगने पर अपने बैंक अकाउंट और नेट बैंकिंग से जुड़ी कोई भी जानकारी उनको न दें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com