अपनी नई पॉलिसी के चलते WhatsApp को टेकने पड़े घुटने, प्रमुख ने कहीं ये बातें

WhatsApp ने भारत सरकार के सामने घुटने टेकते हुए कहा कि, वह इस मामले में उठ रहे सभी सवालों के जबाव सरकार को देने के लिए तैयार है। अब Whatsapp के प्रमुख ने इन सब का सवालों का जवाब दिया है।
अपनी नई पॉलिसी के चलते WhatsApp को टेकने पड़े घुटने, प्रमुख ने कही ये बातें
अपनी नई पॉलिसी के चलते WhatsApp को टेकने पड़े घुटने, प्रमुख ने कही ये बातेंKavita Singh Rathore - RE

Whatsapp New Privacy : दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली लोगों की लोकप्रिय ऐप WhatsApp अपनी एक नई पॉलिसी के चलते मुश्किलों से घिरती जा रही है। अपनी नई पॉलिसी के तहत कंपनी का कहना है कि, वह यूजर्स का डाटा अपनी मर्जी से एक्सेस कर सकती है और यह नई पॉलिसी 8 फरवरी 2021 से लागू कर दी जाएगी। इस पॉलिसी के चलते जहां यूजर्स Whatsapp को अनइंस्टाल कर रहे हैं। वहीं, Whatsapp को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। अब Whatsapp के प्रमुख ने इन सब का सवालों का जवाब दिया है।

WhatsApp तैयार हुआ जवाब देने को :

दरअसल, WhatsApp की नई पॉलिसी 8 फरवरी से लागू होने जा रही है, लेकिन अब तक कोई भी इस पॉलिसी से खुश नजर नहीं आ रहा है। इस पॉलिसी को लेकर भारत सरकार भी एक्शन में नजर आ रही है। वहीं, गुरुवार को ही WhatsApp ने भारत सरकार के सामने घुटने टेकते हुए कहा कि, वह इस मामले में उठ रहे सभी सवालों के जबाव सरकार को देने के लिए तैयार है। इसके अलावा WhatsApp ने कहा है कि, 'कंपनी को Signal App जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ प्रतिस्‍पर्धा करने के लिए यूजर्स को भरोसा दिलाना ही होगा।' इस मामले में WhatsApp के प्रमुख ने एक बयान दिया है।

WhatsApp के प्रमुख का बयान :

WhatsApp के प्रमुख विल कैथकार्ट ने एक बयान में कहा है कि, 'कंपनी भारत के उपयोक्ताओं की निजता और सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। साथ ही वह लगातार उन्‍हें स्पष्ट करेगी कि उनके मैसेज 'एंड-टू-एंड' एन्क्रिप्‍टेड होंगे। हमें पता है कि, जब बात प्राइवेसी की होगी तो हमें यूजर्स का विश्‍वास पाने के लिए प्रतिस्पर्धा करनी होगी और यह दुनिया के लिए काफी अच्छा होगा। लोगों के पास अपनी बातचीत के लिए विकल्प होना चाहिए और उन्हें यह विश्वास होना चाहिए कि उनके 'चैट' कोई और नहीं देख सकेगा।

इसके बाद -

'क्या यूजर्स WhatsApp के प्रतिद्वंदियों मसलन Signal और Telegram का रुख कर रहे हैं।' इस प्रश्न का जबाव कैथकार्ट ने मना करते हुए दिया।

WhatsApp के प्रमुख विल कैथकार्ट ने आगे कहा कि, 'हम लोगों का आभार जताते हैं कि वे व्हॉट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं और उसपर भरोसा जता रहे हैं। हमारा मानना है कि, प्राइवेसी को लेकर प्रतिस्पर्धा अच्छी है। इससे ऐप को अधिक निजी और सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी।'

क्या है नई पॉलिसी :

WhatsApp की नई पॉलिसी के तहत कंपनी ने कहा है कि, वह आपकी जानकारी को अपने अन्य प्लेटफॉर्म Facebook और Instagram पर भी शेयर करेगा। साथ ही आपकी लोकेशन भी ट्रेक की जाएगी। इसके अलावा WhatsApp अपने यूजर्स को 8 फरवरी 2021 तक का समय दिया है। तब तक अगर यूजर्स ने पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं किया तो उनका अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co