WhatsApp Web के लिए आया नया फीचर, कंपनी कर रही टेस्टिंग

WhatsApp का नए फीचर्स रिलीज करने का सिलसिला अब भी जारी है। इसी कड़ी में WhatsApp ने अब एक और नया फीचर लेकर आया है। हालांकि, यह सभी मोबाईल यूजर्स के लिए नहीं है।
WhatsApp Web के लिए आया नया फीचर, कंपनी कर रही टेस्टिंग
WhatsApp Web के लिए आया नया फीचर, कंपनी कर रही टेस्टिंग Syed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली लोगों की लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp लगातार कुछ न कुछ खास फीचर्स एड करती आई है, जिसके चलते WhatsApp आज भी बहुत ही बहुचर्चित और लोकप्रिय ऐप बन चुकी है। हालांकि, पिछले सालों के दौरान वह अपनी नई पॉलिसी के चलते विवादों में घिरी थी, लेकिन उन विवादों से ध्यान भटकाने के लिए WhatsApp ने लगातार कुछ नए फीचर लांच किये थे। WhatsApp का यह सिलसिला अब भी जारी है। इसी कड़ी में WhatsApp ने अब एक और नया फीचर लांच कर दिया है। हालांकि, यह सभी मोबाईल यूजर्स के लिए नहीं है।

WhatsApp का नया फीचर :

दरअसल, WhatsApp हमेशा अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नये-नये फीचर्स लांच करता आया है, लेकिन इस बार WhatsApp ने अपने वेब WhatsApp चलने वाले यानी डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। हालांकि, कंपनी वर्तमान समय में इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। जल्द ही इस फीचर को रोल आउट कर दिया जाएगा। इस फीचर के तहत कोई भी जब किसी डेस्कटॉप में अपना WhatsApp चलने की कोशिश करेगा तो उसे पहले पिन डालकर लॉगिन करना होगा।

कैसे काम करेगा नया फीचर :

इस नए फीचर से जुड़ी सामने आई रिपोर्ट में कहा गया है कि, कंपनी जल्द ही WhatsApp Web का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है। इसे WhatsApp 'टू स्टेप वेरिफिकेशन' (Two Step Verification) के नाम से रिलीज करेगी। इस फीचर का इस्तेमाल तब होगा जब क्लोई यूजर WhatsApp को डेस्कटॉप पर इस्तेमाल करेगा। उस समय पहले यूजर को टू स्टेप वेरिफिकेशन जरूरी होगा। सरल सब्दो में समझे तो यूजर को इस्तेमाल करने से पहले एक पिन इंटर करना होगा। हालांकि, पिन को इनबेल और डिजेबल करने का ऑप्शन भी रखा जाएगा। यदि आप न चाहे तो उसका इस्तेमाल न करे।

रिपोर्ट के मुताबिक :

सामने आई रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, 'इस नए फीचर की बीटा वर्जन (Beta Version) पर टेस्टिंग की जा रही है। जल्द ही इसे सभी डेस्कटॉप यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा। इसके अलावा आने वाले समय में कंपनी इस फीचर को WhatsApp Web के अलावा मोबाइल यूजर्स के लिए तैयार करने पर काम कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com