WhatsApp के नए 'शॉपिंग बटन' से यूजर्स कर सकेंगे शॉपिंग

कई नए फीचर्स ऐड करने के बाद अब WhatsApp ने अपनी एप में 'शॉपिंग बटन' नाम का नया फीचर एड किया है। इसके द्वारा यूजर WhatsApp से ही शॉपिंग कर सकेंगे।
WhatsApp launches shopping button
WhatsApp launches shopping buttonSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली लोगों की लोकप्रिय एप WhatsApp लगातार कुछ न कुछ खास फीचर्स एड करती आई है, जिसके चलते WhatsApp आज करोड़ों लोगों की पसंदीदा एप बन चुकी है। वहीं WhatsApp ने अपनी एप में इस नए साल के साथ ही नए शानदार कई फीचर्स एड किये थे। बीते दिनों तो WhatsApp ने लगातार 2-3 नए नए फीचर्स पेश किए हैं। वहीं, अब WhatsApp ने अपनी एप में 'शॉपिंग बटन' भी एड कर दिया है। चलिए एक नजर डालें। यूजर्स इस शॉपिंग बटन का इस्तेमाल कैसे कर सकेंगे।

WhatsApp का नया शॉपिंग बटन :

दरअसल, आज यदि WhatsApp एप को हम 1 मेन आर्मी कहे तो यह गलत नहीं होगा क्योंकि, आज यह एक ऐसी एप बन गई है। जिससे कोई भी यूजर्स चेटिंग, ऑडियो-वीडियो कॉल करने के साथ ही मीडिया शेयर कर सकता है, लेकिन इसके हाल ही में लांच हुए नए फीचर्स के तहत WhatsApp एप के जरिये ऑनलाइन पेमेंट के साथ ही लोगों को भेजे मेसेज खुद ही गायब भी हो जाएंगे। इतना कुछ होने के बाद अब क्या बचा 'शोपिंग' तो, हम आपको बता दें, अब आप WhatsApp एप के जरिये शॉपिंग भी कर सकेंगे। आपको ये सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा कि, मैसेंजिंग एप के जरिए शॉपिंग ?, लेकिन यह सच है कि, WhatsApp के द्वारा एड किया गया नया 'शॉपिंग बटन' आपके इसी काम आने वाला है।

Facebook ने दी जानकारी :

बताते चलें, इस बारे में जानकारी देते हुए WhatsApp का मालिकाना हक़ रखने वाली कंपनी Facebook ने बताया कि, 'मंगलवार को भारत समेत दुनियाभर के देशों में WhatsApp के शॉपिंग बटन को रोलआउट कर दिया गया है। इसके जरिए WhatsApp यूजर्स प्रोडक्ट्स को देख सकते हैं और सिर्फ चैट के माध्यम से इसे सीधे खरीद भी सकते है। यानी की नए शॉपिंग बटन के एड होने से बिजनेस अकाउंट यूजर्स अपने ग्राहकों को सीधे प्रोडक्ट का कैटलॉग चैट विंडो पर दे सकेंगे। इसे देखने के बाद यूजर्स को चैट के जरिए शॉपिंग का ऑप्शन दिया जाएगा।'

WhatsApp में कहां दिखेगा शॉपिंग बटन :

बताते चलें, कंपनी ने WhatsApp में नया फीचर ऐसे यूजर्स के लिए पेश किया है जो शोपिंग करने के शौकीन है। साथ ही इस फीचर को पेश करने का मकसद यूजर्स के बिजनेस को आसान बनानां है। आपको अपने WhatsApp में शॉपिंग बटन दाहिने साइड स्टोर फ्रंट आइकॉन के रूप में देखने को मिलेगा। इस पर क्लिक करके यूजर्स कैटलॉग को डिस्कवर और सर्विस के बारे में पता कर सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com