WhatsApp का नया फीचर, वीडियो कर सकेंगे म्यूट

लोकप्रिय एप WhatsApp लगातार कुछ न कुछ खास फीचर्स एड करती आई है। वहीं, WhatsApp ने अपना एक नया फीचर लांच किया है। जिसे कंपनी ने 'Mute वीडियो' फीचर किया है।
WhatsApp का नया  'Mute वीडियो' फीचर
WhatsApp का नया 'Mute वीडियो' फीचर Kavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली लोगों की लोकप्रिय एप WhatsApp लगातार कुछ न कुछ खास फीचर्स एड करती आई है, जिसके चलते WhatsApp बहुत ही बहुचर्चित एप बन चुकी है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से वह अपनी नई पॉलिसी के चलते विवादों में घिरी हुई है। शायद इन्हीं विवादों से ध्यान भटकाने के लिए WhatsApp ने अपना एक नया फीचर लांच किया है। जिसे कंपनी ने 'Mute वीडियो' फीचर कहा है। वहीं, WhatsApp ने हाल ही में भी कई नए फीचर्स एड किये थे।

WhatsApp का नया 'Mute वीडियो' फीचर :

दरअसल, आप कई बार WhatsApp पर वीडियो का लेनदेन करते हो। कभी कभी जब हम किसी को वीडियोस सेंड करते हैं उस समय चाहते है कि, उसमे आरही आवाज सामने वाले को सुनाई न दे, लेकिन वीडियो के साथ वो आवाज भी सामने वाले को मजबूरन सेंड हो जाती है, लेकिन अब आप यदि चाहेंगे की ऐसा न हो तो आप ऐसा कर सकोगे। क्योंकि, WhatsApp ने अपना नया 'Mute वीडियो' फीचर इसलिए ही पेश किया है। इस फीचर के माध्यम से आप वीडियो में आ रही आवाज को म्यूट (बंद) कर सकेंगे।

सेंड कर सकेंगे म्यूट वीडियो :

बताते चलें, कंपनी अपने WhatsApp एप में पहले भी कई आकर्षक फीचर्स एड कर चुकी हैं, वहीं अब कंपनी ने एक और नया खास फीचर ऐड किया है। जिसपर Whatsapp के स्वामित्व वाली कंपनी लंबे समय से काम कर रही थी। इस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को कई स्टेप्स फॉलो करना पड़ेगा। इसके बाद आप नए फीचर से वीडियो भेजने से पहले उसकी आवाज को म्यूट कर सकते हैं। सरल शब्दों में समझे तो, अगर आप किसी दूसरे यूजर्स को वीडियो भेजेंगे तो तो फिर वीडियो की आवाज उसे नहीं सुनाई देगी।

Mute वीडियो फीचर इस्तेमाल करने के लिए यह है स्टेप्स :

  • यूजर्स को सबसे पहले अपना Whatsapp अकाउंट ओपन करना होगा।

  • मैसेज बॉक्स पर क्लिक करके गैलरी में जाएं और अपनी पसंद के वीडियो का चुनाव करें।

  • जैसे ही आप video पर क्लिक करते हैं तब ही आपको टॉप लेफ्ट साइड में स्पीकर का Icon दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना होगा।

  • ऐसा करते ही video की आवाज बंद हो जाएगी और आप उसे किसी को भी सेंड कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com