लगातार सफाई वाले बयानों के बावजूद भी लगातार घट रहे WhatsApp के यूजर्स

WhatsApp की यह नई पॉलिसी कंपनी की मुश्किलें बढ़ाती जा रही है। इसी बीच LocalCircles के सर्वे की एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसके अनुसार कई लोग WhatsApp से शिफ्ट होना चाहते हैं।
लगातार सफाई वाले बयानों के बावजूद भी लगातार घट रहे WhatsApp के यूजर्स
लगातार सफाई वाले बयानों के बावजूद भी लगातार घट रहे WhatsApp के यूजर्सSyed Dabeer Hussain - RE

Whatsapp Privacy : दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली लोगों की लोकप्रिय एप WhatsApp ने अपनी एक नई पॉलिसी को पेश करने पर विचार किया था। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने अपना इरादा त्याग दिया है और इस पॉलिसी को मई से लागू करने का फैसला किया है। ताकि तब तक यूजर्स नई पॉलिसी को अच्छे से समझ लें, लेकिन इस दौरान WhatsApp की यह पॉलिसी कंपनी की मुश्किलें बढ़ाती जा रही हैं। इसी बीच LocalCircles के सर्वे की एक रिपोर्ट सामने आई है।

WhatsApp को अनइन्स्टॉल कर रहे लोग :

दरअसल, नई पॉलिसी के तहत Whatsapp कंपनी ने कहा था कि, वह अपने यूजर्स का डाटा अपनी मर्जी से एक्सेस कर सकती है। जिसे पहले कंपनी 8 फरवरी 2021 से लागू करने वाली थी। इस पॉलिसी के चलते यूजर्स को लग रहा था कि, अब कंपनी उनकी प्राइवेसी भंग कर देगी। इसी के चलते कई यूजर्स ने WhatsApp को अनइन्स्टॉल तक कर दिया था। इनमें देश के कई दिग्गज उद्योगपति भी शामिल हैं। वहीं, LocalCircles ने एक सर्वे कर एक रिपोर्ट जारी की है। जिसके अनुसार, देश में 82% लोग नई पॉलिसी के साथ WhatsApp इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं।

LocalCircles की रिपोर्ट :

LocalCircles द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में WhatsApp इस्तेमाल करने वाले 82% लोग नई पॉलिसी के साथ WhatsApp का इस्तेमाल नहीं करना चाहते। इसका मतलब यह हुआ कि, सिर्फ 18% लोग ही नई पॉलिसी के साथ WhatsApp को इस्तेमाल करना चाहते हैं। इस सर्वे के मुताबिक, 36% लोग WhatsApp का इस्तेमाल कम कर देंगे। बता दें, LocalCircles के इस सर्वे में कुल 8,977 लोग शामिल हुए थे। आंकड़ों पर नजर डालें तो, भारत में WhatsApp यूजर्स की संख्या लगभग 40 करोड़ से ज्यादा है। इस सर्वे में शामिल 24% लोगों का कहना है कि, 'वे अपने WhatsApp ग्रुप को किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर मूव करने की सोच रहे हैं।' इस सर्वे में देश के 244 राज्यों के 24,000 जवाब शामिल किए गए थे। जबकि, सर्वे में शामिल 91% लोगों का कहना है कि, 'वे WhatsApp पे का इस्तेमाल नहीं करेंगे।'

घटे WhatsApp के डाउनलोड :

अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी के चलते पीछे कुछ दिनों में या यूँ कहें जब से नई पॉलिसी का ऐलान किया गया था तब से अब तक सिर्फ 7 दिनों में भारत में WhatsApp के डाउनलोड्स में 35% की कमी दर्ज की गई है। जबकि 40 लाख से अधिक यूजर्स Signal और Telegram पर शिफ्ट हो गए हैं। WhatsApp द्वारा लगातार दिए जा रहे बयानों के बाद भी तेजी से WhatsApp के यूजर्स घट रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co