WhatsApp करेगा स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए निवेश

WhatsApp कंपनी ने नए स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए निवेश करने का फैसला लिया है। इस निवेश के तहत उद्यमियों को 36 हजार रूपये भी दिए जाएंगे। इससे 500 स्टार्टअप्स को सेल्स बढ़ाने में मदद मिलेगी।
Whatsapp Investment
Whatsapp InvestmentKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • WhatsApp कंपनी फेसबुक एंड क्रेडिट के रूप में निवेश करेगी

  • 10 लाख व्यवसायी इस्तेमाल करते हैं WhatsApp बिजनेस

  • उद्यमियों को दिए जाएंगे 36 हजार

  • जितने अच्छे रिलेशन उतनी अच्छी सेल्स

राज एक्सप्रेस। सबकी पसंदीदा मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने अपने नए स्टार्टअप के लिए एक फैसला लिया है। जिसकी जानकारी कंपनी ने स्वयं सोमवार को दी है। इस फैसले के तहत कंपनी भारत के यंग उद्यमियों को बढ़ावा देने के मकसद से नए स्टार्टअप इकोसिस्टम में लगभग 1.8 करोड़ रुपए निवेश करेगी। जैसा की सभी जानते है कि, WhatsApp फेसबुक की सब्सिडरी (subsidiary) कंपनी है इसलिए WhatsApp कंपनी यह निवेश फेसबुक एड क्रेडिट के रूप में ही करेगी।

500 स्टार्टअप्स को मिलेगी मदद :

WhatsApp कंपनी ने बताया है कि, इस नए स्टार्टअप से लाभ पाकर नए यंग उद्यमियों को अपने ग्राहकों से बातचीत करने में आसानी होगी, जिससे उन्हें अपने बिजनेस को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। वहीं इस निवेश से ऐसे 500 स्टार्टअप्स को काफी मदद मिलेगी। जिन्हें डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन (DPIIT) से पात्रता प्राप्त है। कंपनी ने कहा है कि, प्रति नए स्टार्टअप को 500 डॉलर (भारतीय करेंसी में लगभग 35,800 रुपए) फेसबुक एड क्रेडिट के रूप में दिए जाएंगे।

स्टार्टअप्स विज्ञापन :

इस क्रेडिट द्वारा नए स्टार्टअप्स के विज्ञापन तैयार किये जायेंगे और उन्हें ग्राहकों तक पहुंचाया जाया करेगा। इतना ही नहीं WhatsApp की योजना के अनुसार, ग्राहक मात्र एक क्लिक से WhatsApp चैट के द्वारा ही सीधे व्यापारियों से बातचीत कर सकेगा। एक दूसरे से बातचीत आसान होगी उतनी ही ज्यादा बात होगी और उतना ही ज्यादा रिलेशन अच्छा होगा। ग्राहक और व्यापारी का रिलेशन अच्छा होगा तो, खुद-ब-खुद उनकी सेल्स में बढ़ोत्तरी होगी। आपने कई बार देखा होगा कि, लोग यदि व्यापारी से किसी काम के सिलसिले में मिलते हैं तो किसी व्यक्ति का रेफरन्स देते हैं, जिसे वो पहले से जानते हो। यह ऐसे ही काम करेगा, जितने अच्छे रिलेशन उतनी अच्छी सेल्स।

WhatsApp बिजनेस :

वर्तमान में मात्र भारत में ही लगभग 10 लाख व्यापारी अपने ग्राहकों से बातचीत करने के लिए नियमित रूप से WhatsApp बिजनेस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। वहीं ग्लोबल लेवल मार्केट में देखा जाये तो लगभग 50 लाख से ज्यादा व्यापारी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते नजर आएँगे। इसके अलावा WhatsApp द्वारा यह निवेश, भारत सरकार की स्टार्ट-अप इंडिया मुहिम को बढ़ावा देने के लिए भी है। वहीं यह निवेश एक स्टार्टअप इंडिया-वॉट्सऐप ग्रैंड चैलेंज का हिस्सा भी है। जिसमें जीतने वाले पांच ग्रैंड चैलेंज विजेताओं को वॉट्सऐप की ओर से 35 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co