ट्विटर और थ्रेड्स की लड़ाई में किसकी होगी जीत, किसकी उम्मीदों पर फिरेगा पानी...विनोद खोसला ने दिया यह जवाब
राज एक्सप्रेस । दुनिया के मशहूर कारोबारी एलन मस्क ने ट्विवटर को खरीदने के बाद से उसमें कई बदलाव किए हैं। कुछ बदलाव यूजर्स को पसंद आए हैं, तो कई नहीं भी आए हैं। एलन मस्क ने पिछले साल 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था। भारतीय मूल के अमेरिकी अरबपति विनोद खोसला ने कहा है कि उनके लिए यह अनुमान लगा पाना कठिन है कि एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच शुरू हुई इस लड़ाई का अंत क्या होगा।
विनोद खोसला ने कहा ट्विटर और थ्रेड्स के बीच बड़ी लड़ाई देखने को मिलेगी। उन्होंने अमेरिका के सिलिकॉन वैली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया। खोसला वेंचर्स के को-फाउंडर ने कहा कि ट्विटर और थ्रेड्स की लड़ाई का जो विजेता होगा, वहीं मस्क-जुकरबर्ग की लड़ाई का भी विजेता होगा।
5 जुलाई को लॉन्च हुआ थ्रेड्स
मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने 5 जुलाई को थ्रेड्स लॉन्च किया था। यह एक सोशल मीडिया ऐप है, जिसका सीधा मुकाबला एलन मस्क के ट्विटर से है। इस ऐप को मेटा के फोटो के फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का टेक्स्ट वर्जन माना जा रहा है। यह ऐसे समय में अस्तित्व में आया है, जब यूजर्स ट्विटर का विकल्प तलाश रहे हैं। एलन मस्क ने ट्विवटर खरीदने के बाद से उसमें कई बदलाव किए हैं। एलन मस्क द्वारा किए गए अनेक बदलाव यूजर्स को पसंद नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोग ट्विटर छोड़कर थ्रेड्स को अपना रहे हैं।
यूजर्स तलाश रहे ट्विटर का विकल्प
मस्क ने पिछले साल 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था। ट्विटर और थ्रेड्स के बीच यह प्रतियोगिता ऐसे समय पर सामने आई है, जब दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के मालिक एक-दूसरे से आगे निकलने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। यह पता नहीं है कि इस रेस में कौन जितेगा, लेकिन यह तय है कि इससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की दुनिया में प्रतियोगिता बढ़ेगी। यहां आयोजित स्टार्टअप कॉनक्लेव में खोसला से जब यह पूछा गया कि किस सोशल मीडिया मालिक की इस लड़ाई में जीत होगी, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल यह अनुमान लगा पाना आसान नहीं है।
मस्क ने पिछले साल किया था ट्विटर का अधिग्रहण
मशहूर कारोबारी एलन मस्क ने पिछले साल 2022 में ट्विटर का अधिग्रहण किया था। इसके बाद से उन्होंने ट्विटर में कई सारे बदलाव किए। सबसे बड़ा बदलाव उन्होंने ब्लू टिक को लेकर किया है। अब केवल उन्हीं यूजर्स को यह टिक मिलता है जो पेड ब्लू सब्सक्रिप्शन लेते हैं। इसके अलावा एलन मस्क ने कैरेक्टर लिमिट को भी बढ़ाकर 25,000 कर दिया है। पहले ये 280 थी। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पोस्ट पढ़ने की लिमिट भी तय की है। वेरिफाइड के लिए लिमिट 10 हजार, पुराने अनवेरिफाइड यूजर के लिए 1 हजार और नए अनवेरिफाइड यूजर के लिए 500 कर दी है। हालांकि मस्क ने बताया है कि ये फैसला अस्थाई है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि मेटा के नए ऐप में पोस्ट पढ़ने की कोई लिमिट नहीं होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।