क्यों ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है #SwitchToBSNL और #BSNL_Plan1699

टेलिकॉम कंपनियों के बढ़ते टेरिफ प्लान्स को देखते हुए यूजर्स अब अन्य ऑपरेटरों से BSNL कंपनी में स्विच करने का मन बना रहे हैं। अचानक ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है #SwitchToBSNL और #BSNL_Plan1699 हैशटैग।
#SwitchToBSNL
#BSNL_Plan1699
#SwitchToBSNL #BSNL_Plan1699Kavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • ट्रेंड कर रहा #SwitchToBSNL और #BSNL_Plan1699

  • कंपनी ने 1699 रूपये वाले प्लान को किया अपडेट

  • वैधता के दिनों की अवधि को बढ़ाया

  • नवंबर और दिसम्बर तक मिलेगा 3 जीबी एक्स्ट्रा डाटा

राज एक्सप्रेस। काफी समय से घाटे में चल रही सरकारी क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने पिछले कुछ दिनों में नुकसान से बाहर आने के लिए कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए VRS योजनाएं पेश की साथ ही कई प्लान्स भी पेश किये। कंपनी लगातर नुकसान से बाहर निकलने की कोशिशों में लगी ही है और दूसरी तरफ अचानक सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर बहुत तेजी से #SwitchToBSNL और #BSNL_Plan1699 हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। यहां पढ़े पूरा मामला।

क्यों ट्रेंड कर रहा है :

दरअसल, हाल ही में खबर आई है कि, अन्य टेलिकॉम कंपनियां अपने टेरिफ प्लान्स की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं। इस बीच BSNL कंपनी अपना एक बहुत तगड़ा प्लान लेकर मार्केट में उतर गई है। अब ऐसे में दूसरी टेलिकॉम कंपनी के यूजर्स कंफ्यूज हो रहे हैं। उनका सोचना यह है कि, अब उन्हें किस कंपनी में स्विच करना चाहिए? ऐसे हालातों में आज ट्वीटर पर यूजर्स अपने टेलिकॉम ऑपरेटर को BSNL में स्विच करने का मन बनाते हुए नजर आये और उसी के चलते आज ट्वीटर पर #SwitchToBSNL और #BSNL_Plan1699 बहुत तेजी से हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। कंपनी ने इस प्लान की कीमत 1699 रूपये रखी है।

क्या है प्लान :

BSNL कंपनी ने अपना 1699 रूपये का एक प्लान लांच किया है, दअरसल कंपनी ने अपने पुराने ही 1699 रूपये वाले प्लान को अपडेट कर लांच किया है। इस प्लान में कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए सालभर में 365 दिन की वैधता को बड़ा कर 425 दिन कर दिया है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रति दिन 100 SMS की सुविधा मिलेगी। कंपनी ने इस प्लान में ही अपने यूजर्स को नवंबर और दिसम्बर तक 3 जीबी एक्स्ट्रा डाटा देने की भी बात कही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com