Wipro ने जारी किए अप्रैल-जून 2020 की तिमाही के आंकड़े

हाल ही में Wipro (विप्रो) कंपनी ने अपने चालू वित्त वर्ष के, अप्रैल-जून तिमाही में हासिल किए एकीकृत शुद्ध लाभ के ताजे आंकड़े जारी किए हैं। चलिए, इनके अनुसार देखे, Wipro कंपनी को मुनाफा हुआ या घाटा...
Wipro released April-June 2020 quarterly figures
Wipro released April-June 2020 quarterly figuresKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। जब भी बात हो IT सेक्टर के क्षेत्र की कंपनियों की और भारत की जानी-मानी की कंपनी 'विप्रो' (Wipro- World Intellectual Property Organization) का नाम न लिया जाए, ऐसा शायद ही होता हो। हाल ही में Wipro (विप्रो) कंपनी ने अपने चालू वित्त वर्ष के, अप्रैल-जून तिमाही में हासिल किए एकीकृत शुद्ध लाभ के ताजे आंकड़े जारी किए हैं। चलिए, इनके अनुसार देखे, Wipro कंपनी को मुनाफा हुआ या घाटा। बताते चलें, लॉकडाउन के तहत Wipro कंपनी ने लगभग सभी वर्कर्स को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा मुहैया करवाई थी।

'Wipro' कंपनी का शुद्ध लाभ :

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में Wipro कंपनी को मामूली सा मुनाफा हुआ है। कंपनी का प्रॉफिट में बहुत ही मामूली सी बढ़ोतरी के साथ 2,390.4 करोड़ रुपये रहा। जबकि यहीं आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की सामान अवधि में 2,387.6 करोड़ रुपये का था।

'Wipro' कंपनी की आय :

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में Wipro कंपनी की आय में भी मामूली सी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है और आय का आंकड़ा 15,571.4 करोड़ रुपये रहा। जबकि यहीं आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की सामान अवधि में 15,566.6 करोड़ रुपये का था।

'Wipro' कंपनी की परिचालन आय :

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में Wipro कंपनी की परिचालन आय की बात की जाये तो, उसमें भी मामूली सी 1.3% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है और परिचालन आय का आंकड़ा 14,913.1 करोड़ रुपये रहा। जबकि, यहीं आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की सामान अवधि में 14,716.1 करोड़ रुपये का था। बता दें, कंपनी ने यह आंकड़े शेयर बाजार को दी जाने वाली सूचना में जारी किए हैं।

कोरोना है असर :

बताते चलें, देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन था। हालांकि, सभी IT सेक्टर के क्षेत्र की कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी थी। परन्तु इसके बावजूद भी IT सेक्टर की कंपनियों पर कोरोना और लॉकडाउन का हल्का-फुल्का असर नजर आ रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com