बिना एटीएम कार्ड निकालिए कैशः हिटाची ने लांच किया देश का पहला ह्वाइट लेवल यूपीआई-एटीएम
राज एक्सप्रेस। जापान की हिटाची लिमिटेड की सहायक कंपनी हिटाची पेमेंट सर्विसेज (एचपीएस) की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है। कंपनी ने बताया कि वह भारत का पहला यूपीआई-एटीएम लॉन्च कर रही है, जो एक तरह का व्हाइट लेवल एटीएम (डब्ल्यूएलए) होगा। कंपनी नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ मिलकर एटीएम का नाम हिताची मनी स्पॉट यूपीआई एटीएम रखा है।
कंपनी ने बताया कि, इस एटीएम से बिना कार्ड के लेनदेन संभव होगा यानी लेनदेन कार्डलेश हो सकेगा। इसमें एटीएम कार्ड की कोई जरूरत नहीं होगी। इसका मतलब यह है कि जब आप एटीएम में जाएंगे तो आपको एटीएम में क्यूआर मिलेगा उसे आप स्कैन करेंगे, यूपीआई पिन डालेंगे तो नकद पैसा बाहर आ जाएगा। यूपीआई-एटीएम से यूजर्स कई बैंकों के अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए उन्हें यूपीआई ऐप का उपयोग करना होगा। उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूएलए का संचालन बैंक द्वारा नहीं किया जाता है।
यूपीआई देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाला भुगतान माध्यम
हिटाची पेमेंट्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) सुमिल विकमसे ने कहा यह नई पेशकश किसी भी बैंक ग्राहक को क्यूआर-आधारित यूपीआई नकद निकासी की सुविधा प्रदान करती है। यूपीआई देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाला भुगतान माध्यम है और डिजिटल लेनदेन में इसका योगदान 50 प्रतिशत से अधिक है। हिटाची पेमेंट सर्विसेज के डॉयरेक्टर (प्रोडक्ट्स एंड डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन) महेश पटेल ने कहा हम एनपीसीआई के सहयोग से अपने डब्ल्यूएलए नेटवर्क के लिए एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर देश का पहला यूपीआई एटीएम लॉन्च करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
यूपीआई एटीएम बैंकिंग लैंडस्केप में मील का पत्थर
हिटाची मनी स्पॉट यूपीआई एटीएम एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बनाया गया है। हमारा मानना है कि यूपीआई एटीएम बैंकिंग लैंडस्केप में मील का पत्थर साबित हो रहा है। उल्लेखनीय है कि हिटाची के मैनेजमेंट के पास 65,500 से ज्यादा एटीएम (27,500 कैश रिसाइक्लिंग मशीनों सहित) और 9,500 डब्ल्यूएलए हैं। इसके अलावा, यह 3o लाख से अधिक मर्चेंट टचप्वाइंट को सेवा प्रदान करता है और प्रतिदिन 70 लाख से ज्यादा डिजिटल ट्रांजैक्शन की प्रक्रिया पूरी करता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।